मुरारी बापू इन चित्तौड़ फेस्टिवल 31 से
उदयपुर। मीरा की धरा चित्तौड़ में 31 मार्च से 8 अप्रेल तक संत कृपा सनातन संस्था न की ओर से आयोजित मुरारी बापू इन चित्तौड़ रामकथा को लेकर तैयारियां जोर शोर से जारी है। कथा स्थल पर बुधवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ध्वज चढा़या गया।
कथा स्थल इंदिरा गांधी स्टेडियम के चित्रकुट धाम में बुधवार को शुभ मुहूर्त में शास्त्री रामदेव दीक्षित ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कथा स्थल पर ध्वज पूजन कराकर पांडाल में स्थापित किया। ध्वज पूजन में संत कृपा सनातन संस्थान से जुडे़ पूर्व जिला प्रमुख भैरूसिंह चौहान, मजदूर संघ इंटक के घनश्याकमसिंह राणावत, मयंक, धीरज, छगन जी, ब्रज बिहारी पालीवाल, विश्वम हिन्दू परिषद के सुशील शर्मा, वरिष्ठज छायाकार अम्बालाल श्रीमाल, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ के जिलाध्यक्ष दीपक दाधीच, मीरा स्मृति संस्थान के अध्यक्ष भंवरलाल सिसोदिया, सत्यनारायण समदानी, जिला सहकार संघ के उपाध्यक्ष प्रवीणसिंह, मंगलसिंह, डी. एस. राठौड सहित शहर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कथास्थल चित्रकूट धाम में कारीगर भी दिन रात भव्य पाण्डाल निर्माण में लगे हैं तथा कारीगरों का एक दल मुख्य मंच को आकार देने में लगा है।