गीत, नृत्य की आकर्षक प्रस्तुतियां
संगीता मिसेज फागुन
उदयपुर। श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा की ओर से तेरापंथ भवन में गुरुवार को आयोजित आध्यात्मिक प्रशिक्षण कार्यशाला में महिलाओं ने जहां फागुन विशेष पर गीत नृत्य की आकर्षक प्रस्तुतियां दी वहीं राजस्थानी कवि डाड़म चंद डाड़म की कविताओं, चुटकियों पर जमकर ठहाके लगाए। इस दौरान मिसेज फागुन का खिताब संगीता कावडिय़ा को प्रदान किया गया।
सभाध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने बताया कि हर बार होने वाली कार्यशाला से हटकर इस बार इसमें महिलाओं के लिए सिर्फ मनोरंजन का मुख्य ध्येय रखा गया। कार्यशाला में फागुन विशेष का ड्रेस कोड भी रखा गया था। निर्णायकों ने संगीता कावडिय़ा को मिसेज फागुन का खिताब प्रदान किया। उन्हें शशि चह्वाण, प्रणिता तलेसरा एवं कंचन नगावत ने मेवाड़ी पगड़ी, उपरणा एवं साहित्य भेंट किया।
महिलाओं ने गीत, नृत्य प्रस्तुतियां दी। इसका आरंभ सोनल सिंघवी के साथ शशि चह्वाण, मंजू फत्तावत, मोनिका कोठारी, सीमा कच्छारा के समूह गीत से हुआ। इसके बाद केसर तोतावत एवं कनकतारा पोरवाल ने होली गीत प्रस्तुत किया। होली पर संगीता कावडिय़ा, संगीता चपलोत एवं सरोज सोनी ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। आजाद तलेसरा एवं बसंत कंठालिया ने गीत गाकर फागुन का अहसास कराया तो शुचिता मोटावत ने एकल एवं शशि चह्वाण, सोनल सिंघवी, मोनिका कोठारी, मंजू फत्तावत, सीमा कच्छारा ने समूह नृत्य से सभागार में मौजूद महिलाओं को ओम अर्हम कहने पर मजबूर कर दिया।
सभाध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने कहा कि अगली कार्यशाला 22 अपे्रल को होगी। इसमें महिलाओं के लिए विशेष रूप से भाषण प्रतियोगिता होगी। इसका विषय परिवार के साथ कैसे रहें? होगा। दो मिनट में प्रत्येक प्रतिभागी को अपनी बात कहनी होगी। उन्होंने बताया कि 30 मार्च को महाप्रज्ञ विहार में सम्पूर्ण तेरापंथ समाज का होली मिलन समारोह होगा। इस दिन पूरे दिन भर के कार्यक्रम होंगे। इसमें कवि सम्मेलन, काव्य संध्या, मनोरंजक स्पर्धाएं भी होंगे। इससे पूर्व मंगलाचरण शशि चह्वाण, सरोज सोनी, संगीता चपलोत, संगीता कावडिय़ा, सोनल सिंघवी एवं सरिता कोठारी ने किया।
पिछली आध्यात्मिक प्रतियोगिता की विजेता आजाद तलेसरा, माधुरी पोरवाल, कशिश पोरवाल, बसंत कंठालिया, खेल स्पर्धा की विजेता सुशीला कोठारी, हर्षाली पोरवाल, मंजू इन्टोदिया, आजाद तलेसरा, धर्मिष्ठा पोरवाल तथा मिठाई वाला खेल स्पर्धा की विजेता कशिश पोरवाल, हर्षाली पोरवाल, निर्मला पोरवाल, नीतू पोरवाल, सीमा पोरवाल को पुरस्कृत किया गया। मार्च में जन्मदिन वाली महिलाओं चंदन बाबेल, दीपिका मारू, कांता खिमावत, ललिता पोरवाल, लीला पोरवाल, मंजू फत्तावत, नीतू पोरवाल, रेखा कोठारी, संगीता पोरवाल, उषा पोरवाल, विमला कोठारी, हुकमदेवी पोरवाल, कमलादेवी भोलावत एवं सुशीला झोटा को सम्मानित किया गया।
संचालन सभाध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने किया वहीं आभार नीता खोखावत ने जताया। अतिथि स्वागत की रस्म संरक्षक शांतिलाल सिंघवी एवं मीडिया प्रभारी दीपक सिंघवी ने माल्यार्पण कर, उपरणा ओढ़ा साहित्य भेंटकर अदा की। कार्यक्रम में मनोहर बापना, विनोद माण्डोत, अभिषेक पोखरना आदि भी मौजूद थे। इस दौरान होली आधारित प्रस्तुतियों पर विशेष सत्र का आयोजन भी किया गया जिसका संचालन मोनिका कोठारी ने किया।