उदयपुर। उदयपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रघुवीर मीणा ने आज गुरूवार प्रातः 8.00 बजे उदयपुर शहर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नं. 42, 43, 44 और 50 में कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ व्यापक जनसम्पर्क कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
कांग्रेस प्रवक्ता फिरोज अहमद शेख ने बताया कि जनसम्पर्क की शुरूआत सूरजपोल स्थित अमृत नमकीन भण्डार से करते हुए मीणा ने खटीकवाड़ा, अमल का कांटा, खेरोदीवाड़ा, अंजुमन चौक, तेलीवाड़ा, लखारा चौक, झीणी रेत का चौक, कुमावतपुरा, नाड़ाखाड़ा, धानमण्डी, मीनापाड़ा, देहलीगेट, शक्तिनगर क्षेत्र में जनसम्पर्क करते हुए कहा कि मिशन-25 के नाम पर जो अहंकार भाजपा नेताओं के बयान मे नजर आ रहा है और पार्टी मतदाताओं को जेब में रखने का दावा कर रही है। उसे यह पता नहीं है कि मतदाता अब बहुत समझदार हो चुका है वो अब इनके बहकावे में नहीं आएगी।
प्रदेश भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा मीणा ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा जनहित के लिए चलाई गई निःशुल्क दवा योजना, 1 रु. किलो अनाज, पेंशन, जयपुर मेट्रो, रिफाइनरी जैसी महत्वपूर्ण एवं बेहतरीन योजनाओं की खामियां निकालने के नाम पर समीक्षा का ढोंग करते हुए लोगों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न कर रही है। जबकि वास्तविकता में भारतीय जनता पार्टी स्वयं भी जानती है कि इतनी बेहतरीन योजनाएं बन्द करने पर उनका मतदाता आगामी चुनाव में क्या हश्र करेगा। वो इन योजनाओं में कमियां निकालकर केवल और केवल कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने की नाकाम कोशिश कर रही है। परन्तु पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा प्रारम्भ योजनाओं एवं उनके शालीन व्यवहार की लोग आज भी तारीफ करते हुए नजर आते हैं।
जनसम्पर्क के दौरान मीणा का लोगों ने उनक जीत की कामना करते हुए जगह-जगह ढोल-नगाड़ों, मेवाड़ी पगड़ी एवं माला पहनाकर स्वागत किया। रक्षाबंधन, धानमण्डी स्थित जिला कांग्रेस मीडिया सेन्टर पर सेन्टर अध्यक्ष पंकज कुमार शर्मा ने मीणा की विजयश्री की कामना करते हुए उन्हें मेवाड़ी पगड़ी एवं माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने सोनिया गांधी जिन्दाबाद, राहुल गांधी जिन्दाबाद, रघुवीर मीणा जिन्दाबाद के नारों से आकाश गुंजायमान कर दिया।
शेख ने बताया कि मीणा के साथ जनसम्पर्क के दौरान उदयपुर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष नीलिमा सुखाड़िया, ब्लॉक अध्यक्ष मुजीब सिद्दीकी, सुरेश श्रीमाली, त्रिलोक पूर्बिया, पंकज कुमार शर्मा, नजमा मेवाफरोश, कैलाश साहू, भरत आमेटा, डॉ. दीपक औदिच्य, हरीश शर्मा, प्रेम घावरी, पुरूषोतम डोडेजा, दीपक सुखाडि़या सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थे।