तीन आरोपियों को पुलिस रिमांड
उदयपुर। शहर के उपनगरीय क्षेत्र मीरानगर में स्पा की आड़ में वेश्यावृत्ति का कारोबार में लिप्त चारों युवतियों को अदालत ने जेल भेज दिया, जबकि दलाल, मैनेजर व सुरक्षा गार्ड को दो दिन के पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश दिए।
सुखेर थाना क्षेत्र में मीरानगर स्थित डुप्लेक्स मकान में संचालित स्पा की आड़ में वेश्यावृत्ति का कारोबार करते गुरुवार को डिप्टी गोरधनलाल के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए मैनेजर सेक्टर नौ सवीना निवासी लोकेश पुत्र गोपीलाल जिनगर, दलाल पंजाबी कॉलोनी मदनपुरा जयपुर निवासी मंजीत पुत्र रफीक मुसलमान और सिक्योरिटी गार्ड अहिल्याकुण्ड नाथद्वारा निवासी ललित पुत्र गिरिश व्यास तथा वेश्यावृत्ति में लिप्त कृष्णा कॉलोनी हिरणमगरी, सेक्टर चौदह गोवर्धनविलास, विजयनगर, आणंद गुजरात तथा गुरुद्वारा गली, अजमेर निवासी युवतियों को गिरफ्तार किया। छापे के दौरान पुलिस ने ग्राहकों से वसूली पांच-पांच सौ रुपए, एंट्री किए रजिस्टर, कॉण्डोम व आपत्तिजनक अन्य सामान बरामद किए। आज सातों आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां चारों युवतियों को जेल भेज दिया गया। उनकी ओर से पेश जमानत अर्जी खारिज कर दिया। वहीं गिरफ्तार मैनेजर, दलाल व सिक्योरिटी गार्ड को 29 मार्च तक रिमांड पर सौंपा है। इस दोरान यह पता लगया जाएगा कि इस कारोबार में और कौन-कौन लिप्त हैं। लड़कियां कहां से लाते हैं इस बारे में गहनता से पूछताछ की जाएगी।