रायन इंटरनेशनल का मांटेसरी दीक्षांत समारोह
उदयपुर। रायन इन्टरनेशनल स्कूल के नन्हे-मुन्ने बालकों के उत्साहवर्धन के लिए मांटेसरी ग्रेजुएशन सेरेमनी समारोह हुआ। शहर के MLSU ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह की थीम वी आर द चैम्पियन (WE ARE THE CHAMPION) रखी गई।
स्कूल की प्रिंसिपल पूनम राठौड़ ने बताया कि कार्यक्रम में अंग्रेजी, फ्रेंच, हिन्दी, मारवाड़ी भाषाओं में बच्चों ने अतिथियों व अभिभावकों का स्वागत किया। मुख्य आकर्षण नन्हें-मुन्ने बालको द्वारा प्रदर्शित नृत्य, आर्केस्ट्रा, स्केटिंग, ड्रामा व फैशन शो आदि रहे। नन्हें-मुन्ने बालकों द्वारा प्रदर्शित विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम में अतिथियों व दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों की प्रतिभाओं को मन से निहारते हुए देखकर दर्शकों ने करतल ध्वनि के साथ नौनिहालों का उत्साहवर्धन किया।
मुख्य अतिथि मेयर रजनी डांगी, पुलिस उपाधीक्षक दिव्या मित्तल, SIERT के सेवानिवृत्त निदेशक एस. सी. पुरोहित, राजस्थान आवासन मंडल के पूर्व उपायुक्त, एम. एम. माथुर ने कार्यक्रम की सराहना कर बच्चों को देश के सुनहरे भारत की तस्वीर बताते हुए कहा कि इस तरह से हम बच्चों में निरन्तर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ने के लिए संवारते रहेंगे तो भारत विश्व में अग्रणी रहेगा। अन्त में मांटेसरी दीक्षान्त समारोह पर नन्हें मुन्नों को उपाधि से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रायन इन्टरनेशनल ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन की निदेशिका मेडम ग्रेस पिन्टो ने अतिथियों व अभिभावकों का आभार जताया।