पर्यवेक्षक व तकनीकी सहायक के स्क्रीनिंग टेस्ट
उदयपुर। पर्यवेक्षक एवं तकनीकी सहायकों के पदों हेतु स्क्रीनिंग टेस्ट (छंटनी परीक्षा) रविवार को हुई जिसमें कुल 1651 (71.7 प्रतिशत) परीक्षार्थीयों ने परीक्षा दी।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ओ. पी. गिल व कुलसचिव एस. एन. लाठी ने दोनो सत्रों मे परीक्षा केंद्रों का अवलोकन किया एवं आवष्यक दिषा निर्देश भी दिए। परीक्षा के समन्वयक डॉ. बी. आर. रणवा ने बताया कि कृषि पर्यवेक्षक पदों के लिए राजस्थान कृषि महाविद्यालय, सीटीएई, डेयरी साइंस व होम साइंस महाविद्यालय के कुल चार परीक्षा केंद्रों पर 1536 मे से 1163 परीक्षार्थीयों (75.72 प्रतिशत) ने सुबह 10 से 12 बजे के सत्र में परीक्षा दी। इसी प्रकार दोपहर 3 से 5 बजे के सत्र में तकनीकी सहायकों के पदों हेतु 732 में से 488 परीक्षार्थियों (66.67 प्रतिशत) ने परीक्षा दी।