शाम को शक्तिनगर में लगा मेला
उदयपुर। चेटीचंड पर सिंधी समुदाय ने भगवान झूलेलाल के जन्मो़त्सव पर शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली। इससे पूर्व भगवान झूलेलाल के मंदिरों में सुबह पांच बजे से विशेष अनुष्ठान हुए। सिंधी समुदाय के व्यापारियों की दुकानें बंद रहीं।
शक्तिनगर, जवाहरनगर के अलावा सिंधी बहुल इलाकों में विभिन्न स्थानों पर मंदिरों में भगवान झूलेलाल की प्रतिमाओं का अभिषेक कर पूजा अर्चन की गई। झूलेलाल मंदिर से बदराणा साहिब को श्रद्धापूर्वक सनातन मंदिर ले जाया गया। वहां से बैंड-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
शोभायात्रा में कई झांकियां सजाई गई थीं। सिंधी युवाज ब्लू टीशर्ट में नजर आए। शोभायात्रा शक्तिनगर से निकलकर देहलीगेट, तीज का चौक, मंडी, मार्शल चौराहा, झीनीरेत, अस्थल, सूरजपोल होते हुए कमलावाड़ी स्थित सिंधी धर्मशाला पहुंची। जगह जगह स्वागत द्वार लगाए गए थे वहीं शीतल पेय व अल्पाहार के काउंटर भी लगाए गए। अखंड ज्योत के दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। शक्तिनगर में शाम को मेला लगा जिसमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं।