मेवाड़ महोत्सव के तीसरे दिन होंगे हॉर्स एवं काइट शो
उदयपुर। मेवाड़ महोत्सव के तहत हो रहे विभिन्न लोकानुरंन कार्यक्रमों की श्रृंखला में गुरुवार को जहां एनसीसी नेवल विंग की ओर से नौकायन स्पर्धा का आयोजन किया गया वहीं शुक्रवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ साथ हॉर्स शो एवं पतंगबाजी मुख्य आकर्षण रहेंगे।
गुरुवार को एनसीसी नेवल विंग के कैडेट्स ने फतहसागर पर आयेाजित नौकायन स्पकर्धा में उत्सााह से भाग लिया हालांकि देखने के लिए अधिक दर्शक नहीं जुट पाए। महिलाएं गणगौर को सिर पर लेकर गणगौर घाट पहुंची जहां कुसुम्बेे दिए गए। जल आचमन करवाकर वापस ले गईं। शुक्रवार सुबह 11 से शाम 4 बजे तक गांधी ग्राउण्ड पर मारवाडी़ नस्ल के अश्वों के कल्याण, संरक्षण, संवर्धन व विकास को दृष्टिगत रखते हुए हॉर्स शो का आयोजन पशुपालन विभाग द्वारा किया जाएगा जिसमें अश्वों के लिए सर्वश्रेष्ठ घोडा़-घोडी़, बछेरा-बछेरी, अश्व नृत्य, अश्व सजावट आदि प्रतियोगिताएं होंगी। भाग लेने वाले समस्त अश्वों को एक-एक मेडिसिन किट उपलब्ध कराया जाएगा। अश्वपालक एवं अश्व प्रेमियों के ज्ञानवर्धक एवं उपयोगार्थ ‘उन्नत अश्व प्रबन्धन‘ पुस्तिका का प्रकाशन कर वितरण किया जाएगा।
इसी दिन प्रात: 11 बजे से सायं 7 बजे तक फतहसागर की पाल पर काईट शो का आयोजन किया जाएगा जिसमें जोधपुर के अली असगर व उदयपुर के अब्दुल कादिर द्वारा विभिन्न प्रकार की पंतगों का प्रदर्शन किया जायेगा। कादिर एक साथ 100 एलईडी लाइट वाली पतंग उडा़एंगे। सायं 4 से 6 बजे तक नेहरू गार्डन में जनजातीय अनुसंधान संस्थान द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जिसमें भील कलाकारों द्वारा घूमर, डांगडी़ एवं गेर नृत्य की प्रस्तुतियां दी जाएगी तथा सायं 7 बजे से फतहसागर की पाल पर राजस्थानी लोक कलाकारों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां और मिस्टर व मिस मेवाड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। मिस्टर व मिस मेवाड़ प्रतियोगिता 18 से 30 वर्ष के आयु वर्ग में आयोजित की जाएगी। प्रतिभागी पंजीयन के लिए पर्यटक स्वागत केन्द्र, फतह मेमोरियल, उदयपुर पर सम्पर्क कर सकते हैं। प्रतिभागियों को पंजीयन हेतु प्रार्थना-पत्र के साथ एक फोटो, आयु प्रमाण-पत्र एवं फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा।