दिल क्या करे, जब किसी को किसी से प्यार हो जाएं..
उदयपुर। मल्हार संगीत सरिता संस्था की ओर से कल होटल एम्बियंस में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें संगीतप्रेमियों ने विभिन्न फिल्मी नगमों को अपनी सुरीली एवं मधुर आवाज देकर संगीतमय शाम को रोशन बना दिया।
ख्यातिप्राप्त संगीतज्ञ फैय्याज खान के निर्देशन एवं तबले पर अशोक राव की संगत के बीच आशीष छाबड़ा ने ‘दिल क्या करें,जब किसी को किसी से प्यार हो जाएं..’, बीना चन्द्रायण ने ‘कभी किसी को मुकम्मल जहां नहीं मिलता..’, अजय अग्रवाल ने ‘कितना प्यारा वादा है इन मतवाली आंखों का..’,सुरजीत छाबड़ा ने ‘सनम तू बेवफा के नाम से..’, सुषमा जोशी ने ‘ये जिन्दगी उसी की है..’, रूपल कोठारी ने ‘गंूजी सी है सारी हवाएं..’,दीपा साबला ने ‘तुमसे मिल के ऐसा लगा..’,हिमानी ने ‘जो हमसे दासतां अपनी..’, भगवती खमेसरा ने ‘तस्वीर बनाता हूं,तस्वीर नहीं बनती..’,टी.के.भण्डारी ने ‘ए अजनबी तू भी कभी,चितवन ने ‘माशा अल्लाह..’, प्रिया छाबड़ा ने ‘तेरे लिए पलकों की जालर बनूं..’ आदि गीतों की प्रस्तुति देकर शाम को हसीन बना दिया।