विद्यापीठ : बॉम बैठक में 34.88 करोड़ का बजट पारित
एक करोड़ की लागत से बनेगी डिजिटल लाइब्रेरी
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विष्वविद्यालय में इसी सत्र से छात्राओं के लिए नया कन्या महाविद्यालय खुलेगा। इसमें एमए, एमकॉम, बीकॉम, बीए सहित कई डिप्लोमा कोर्स संचालित होगे। यह निर्णय विश्वरविद्यालय की शनिवार को हुई बॉम (ऋत्विका) की बैठक में किया गया। इसके दौरान और भी कई निर्णयों पर सहमति बनी।
इसी सत्र से डबोक स्थित पंचायतन यूनिट परिसर में कॉलेज शुरू होगा। साथ ही डबोक परिसर में 300 व्यक्तियों की बैठक क्षमता वाला सेमीनार हॉल का निर्माण भी इसी सत्र में प्रस्तावित है। विद्यापीठ की डिजिटल लाइब्रेरी सहित विभिन्न विभागों की लाइब्रेरी से जोड़ा जायेगा जिस पर करीब एक करोड़ रुपए खर्च होंगे। ईंजीनियरिंग महाविद्यालय परिसर में 20 कमरों वाला छात्रावास का निर्माण, एमएससी केमेस्ट्री में पाठ्यक्रम को मंजूरी दे दी गई। विश्वगविद्यालय का पांचवा दीक्षांत समारोह भी अगस्त के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जायेगा।
बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने की। इससे पूर्व रजिस्ट्रार प्रो. देवेन्द्र जौहर ने पूर्व बॉम बैठक में किए गए निर्णयों तथा उनके क्रियान्वयन की रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक में विश्वरविद्यालय अनुदान आयेाग नई दिल्ली की प्रतिनिधि प्रो. विजयश्री तिवारी (इलाहाबाद) ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यापीठ शोध, सहकार तथा प्रवृत्तियों की सराहना करते हुए कहा कि विद्यापीठ ने अपनी अलग पहचान बनाई है। बैठक में प्रो. एम. एस. राणावत, कुल प्रमुख भंवरलाल गुर्जर, प्रो. एन. एस. राव, डॉ. ललित पाण्डे्य, डॉ. एल.एन. नन्दवाना, डॉ. पी. के. पंजाबी, डॉ. सुमन पामेचा, डॉ. सीपी अग्रवाल, डॉ. एस.के. मिश्रा, डॉ. प्रेमलता गांधी, डॉ. के. के. जैकब, डॉ. आर. पी. सनाढ्य उपस्थित थे।
ये भी हुए निर्णय : कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत बताया कि बॉम की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विश्वभविद्यालय की एक वार्षिक पुस्तक का प्रकाशन किया जायेगा जिसमें विद्यापीठ की हर इकाई की सम्पूर्ण जानकारी होगी वही शोध कोष की स्थापना की जायेगी एवं रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए प्रयास होंगे। मिनी स्टेडियम प्रतापनगर परिसर में बनाया जायेगा जिसका कार्य प्रारंभ हो चुका है। मुख्य लेखाधिकारी डॉ. हरीश शर्मा ने बताया विद्यापीठ विश्वविद्यालय का सत्र 2014-15 का 34.88 करोड़ का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया।