उदयपुर। जैन जागृति सेन्टर महिला शाखा एंव मेवाड़ हॉस्पिटल की यूनिट डब्ल्यूएचएम के संयुक्त ततवावधान में आज शास्त्रीसर्किल स्थित श्री तारक जैन गुरू ग्रन्थालय में महावीर जयंती के उपलक्ष्यम में महिलाओं के लिए मल्टी स्पेशियलिटी चिकिकत्सा शिविर आयोजित किया गया जिसमें 228 महिलाओं ने विभिन्न जांचे कराकर रोग के संबंध में जानकारी ली।
क्लब की संरक्षिका पिंकी माण्डावत ने बताया कि शिविर में डॉ. संगीता जैन, डॉ. सलोनी, डॉ. अचला मोगरा आदि से महिलाओं ने बीएमआई, ब्लंडप्रेशर, ब्ल ड शुगर, कैल्शियम आदि अनेक प्रकार जांचे कराई। क्लब अध्यक्ष कांता जोधावत ने बताया कि शिविर में महामंत्री शशि चव्हाण, वीना मेहता, कुसुम जैन, कल्पना भण्डारी, मंजू बापना, मीना सिसोदिया, सुनीता जैन ने सहयेाग दिया।