बापू बाजार जैन व्यवसाय संघ की ओर से हुआ कार्यक्रम
उदयपुर। श्रमण भगवान महावीर स्वामी के 2613 वें जन्म कल्याणक महोत्सव के तहत महावीर जैन परिषद के बैनर तले चल रहे नौ दिवसीय कार्यक्रमों की शृंखला में तीसरे दिन सोमवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस पर सेवा दिवस के रूप में बापू बाजार जैन व्यवसाय संघ की ओर से बिस्किट वितरित किए गए।
बापू बाजार जैन व्यवसाय संघ के अध्यक्ष किरणचंद्र लसोड़ ने बताया कि जीयो और जीने दो के भगवान महावीर के इस ध्येय वाक्य के मद्देनजर सुबह एमबी हॉस्पिटल के विभिन्न वार्डों में मरीजों को मार्गदर्शक फतहलाल जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरकलाल दुग्गड़, उपाध्यक्ष अरविंद लोढ़ा व सुरेन्द्र कुमार कोठारी के नेतृत्व में बिस्किट वितरित किए गए। सुबह सुबह बिस्किट के रूप में नाश्ता कर मरीजों ने काफी प्रसन्नता की अनुभूति की। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष भूपालसिंह कोठारी, मंत्री चन्द्रसिंह ओर्डिया, हिम्मतसिंह गदिया, यशवंत कटारिया, सदस्य प्रवीण कोठारी, मानव सेवा समिति के पदाधिकारी सोहनलाल मेहता, कमरुद्दीन बोहरा, सेफुद्दीन बोहरा, नवलसिंह दक, जीवनसिंह बम्ब भी मौजूद रहे।
परिषद के संयोजक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि इसके बाद संघ की युवा इकाई प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कमलेश लुणावत के नेतृत्व में सदस्य बड़ी स्थित टीबी हॉस्पिटल पहुंचे जहां भी मरीजों को बिस्किट वितरित किए गए। इस अवसर पर महामंत्री हितेन्द्र वागरेचा, कोषाध्यक्ष सुनील हाथी, मंत्री अजय नलवाया, दिनेश हरकावत, सेवा प्रकोष्ठ संयोजक मिश्रीलाल डांगी आदि मौजूद रहे। दोनों कार्यक्रमों में परिषद कोषाध्यक्ष कुलदीप नाहर, प्रवक्ता संजय खाब्या की भी उपस्थिति रही।
संगोष्ठी : परिषद की ओर से चौथे दिन आठ अप्रेल को अशोक नगर स्थित विज्ञान समिति में प्रात: 9 बजे आयोजित ‘वर्तमान संदर्भ में महावीर के सिद्धान्त’ विषय पर संगोष्ठी होगी। इसमें मुख्य वक्ता के रूप में नई दिल्ली के प्रोफेसर वीरसागर शिरकत करेंगे। कार्यक्रम का संयोजक डॉ. सुभाष कोठारी को बनाया गया है।