महावीर जैन परिषद के नौ दिवसीय समारोह में 1008 दीपकों से आरती
उदयपुर। जैसे ही ढलती सांझ के धुंधलके में एक साथ सैकड़ों दीप प्रज्वलित हुए और साथ में संगीतमय नमस्कार महामंत्र का जाप हुआ तो लगा मानों किसी तीर्थ में बैठे हों। मौका था श्रमण भगवान महावीर स्वामी के 2613 वें जन्म कल्याणक महोत्सव के तहत महावीर जैन परिषद के बैनर तले हो रहे नौ दिवसीय कार्यक्रमों की शृंखला में पांचवें दिन बुधवार को परिषद की महिला शाखा की ओर से फतहसागर की पाल पर नमस्कार महामंत्र का संगीतमय जाप एवं विश्व शांति महाआरती का।
फतहसागर झील की हवाओं से उफनती लहरों के साथ जब शाम 7 बजे संगीतमयी नमस्कार महामंत्र जाप का विजयलक्ष्मी गलुण्डिया ने आरंभ किया तो श्रोताओं ने तालियां बजाकर अभिनंदन किया। उन्होंने अलग अलग फिल्मी गीतों की धुनों पर णमोकार महामंत्र सुनाया। फिर उनके साथ मोहन नागदा ने स्वर देते हुए णमोकार महामंत्र को कर्णप्रिय बनाया। इन्होंने नवकार जपो, जपते रहो. ., मंत्र नवकार हमें, प्राणों से प्यारा. ., ढम ढम बाजे ढोल. . महावीर तेरा जयकारा. . ऐसी लागी लगन. . आदि धुनों पर णमोकार महामंत्र सुनाया।
कार्यक्रम में प्रभा बहू मंडल, सेक्टर 11 की महिलाओं ने हारमोनियम और ढोलक पर बहुत ही आकर्षक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की जिस पर श्रोताओं ने काफी देर तक तालियां बजाकर सराहना की। हैप्पी बर्थ डे टू महावीर. . के साथ इस नाटिका का समापन हुआ। इसके बाद प्रशांत अग्रवाल, महापौर रजनी डांगी, विशिष्ट अतिथि किरणमल सावनसुखा, सुमतिलाल दूदावत, सेठ शांतिलाल नागदा आदि ने मंच पर तथा श्रोताओं ने अपने अपने-अपने हाथ में दीपक लेकर आरती की तो पूरा दृश्य किसी मंदिर सा सजीव हो उठा। इससे पूर्व नृत्य से मंगलाचरण दीपाली गलुण्डिया, ऋतु फत्तावत, नयना करणपुरिया एवं देशना जैन ने किया।
आरंभ में मुख्य अतिथि नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल, परिषद के मुख्य संयोजक राजकुमार फत्तावत एवं कोषाध्यक्ष कुलदीप नाहर ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का आगाज किया।
अग्रवाल ने अपने उदबोधन में कहा कि एक दिन का कार्यक्रम आयोजित करने में भी जब लोगों को परेशानी होती है, ऐसे में महावीर जयंती पर लगातार 9 दिन तक और वह भी सफलतम आयोजन करना न सिर्फ प्रशंसनीय बल्कि श्रेयस्कर है। परिषद और उनकी टीम के पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि नारायण सेवा संस्थान की नींव ही जैन समुदाय पर टिकी है। संस्थान को जैन समाज से प्रत्यक्ष-परोक्ष रूप से सहयोग मिला है। संस्थान में जैन समुदाय का योगदान अतुलनीय है। महापौर रजनी डांगी ने भी संक्षिप्त उदबोधन दिया। इससे पूर्व अग्रवाल का यशवंत आंचलिया, गणेशलाल मेहता, वीरचंद मेहता एवं कुलदीप नाहर ने मेवाड़ी पगड़ी, माल्यार्पण, शॉल एवं उपरणा ओढ़ाकर तथा महापौर रजनी डांगी का ऋतु मारू, सुषमा इंटोदिया, आशा कोठारी एवं प्रमिला दलाल ने स्वागत किया। परिषद के संयोजक राजकुमार फत्तावत ने अतिथियों व आगंतुकों का स्वागत किया।
जैन मंगल मेहन्दी प्रतियोगिता :- परिषद की महिला शाखा की ओर से 10 अप्रैल को दोपहर 2.30 बजे नाइयों की तलाई स्थित तेरापंथ भवन में जैन मंगल मेहन्दी प्रतियागिता का आयोजन रखा गया है। प्रथम तीन स्थान पर रहने वाली महिलाओं को पुरस्कृत किया जायेगा।