उदयपुर। लोक सभा आम चुनाव 2014 के के तहत जहां बीएड कॉलेज छात्राओं तथा विभिन्नह महिला संगठनों ने रैली निकालकर मतदान के प्रति जागरूकता का कार्य किया वहीं मतदान आवश्यक रूप से करने पर जोर दिया।
राजस्थान महिला विद्यालय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के 180 छात्राओं एवं उनके प्राध्यापकों के साथ ‘महिला बढ़ेगी वोट करेगी’ की थीम को लेकर छात्राओं-महिलाओं की रैली आरएमवी से प्रारंभ होकर स्थलमार्ग, सूरजपोल चौराहे से होती हुई पुनः आरएमवी पहुंची। रैली में स्वीप प्रकोष्ठ मतदाता जागरूगता रैली के तहत अधिक से अधिक मतदान करने के प्रेरक नारे लगाते हुए बडे उत्साह के साथ छात्राएं-महिलाओं ने भाग लिया। कृष्णाा महिला टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज सीसारमा के छात्राध्यापिकाओं ने भी गांव में रैली निकालकर मतदान के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया।
रंगोली से दिया जागरूकता का संदेश
जनार्दन राय नागर राजस्थान विश्वविद्यालय के संगठक श्रमजीवी महाविद्यालय के कला संकाय की ओर से शुक्रवार को लोकसभा चुनाव में अधिकाधिक मतदान की अपील की गई। छात्रों को जागरूक करने के लिये रंगोली लोकतंत्र की थीम पर रंगोलिया बनाई गई तथा छात्र छात्राओं को मतदान की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में डॉ. मलय पानेरी, डॉ. मेहजबीन सादडी़वाला, डॉ. सुमन पामेचा, डॉ. मुक्ता शर्मा सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
आरएनटी मेडिकल कॉलेज के बाहर 45 महिला संस्थाओं ने उत्साह से रैली निकाली। विभिन्न संस्थाओं के महिलाओं द्वारा बडे उत्साह के साथ मतदाता जागरूकता से ओतप्रोत नारे लगाये गये यह रैली कलेक्ट्री केबाहर होती हुई देहलीगेट चौराहे पर पहुंची वहां महिला संगठनों द्वारा चौराहे केचारो ओर महिला श्रंखला बनाई गई। इन संगठनों में जैन जागृति सेन्टर, सुहालका संगिनी, अणु शक्ति संगठन, इनरविल क्लब, लायनेस क्लब, देवेन्द्र महिला संगठन, स्वर्गीय कलाल संगिनी महिला मंडल, रोटरी मीरां, सखी क्लब, मोनालिसा केमरा, जैन सोशल क्लब, दिगम्बर जैन माह समिति, पूर्बिया, बोहरा, अग्रवाल, वैष्णव, महावीर युवा मंच, आदर्श बहू मण्डल आदि कई क्लबों ने बडे़ उत्साह के साथ भाग लिया।