संगीतमय सुन्दरकाण्ड, भजन संध्या एवं छप्पनभोग का आयोजन
उदयपुर। बड़ी स्थित वीर हनुमान मन्दिर पर आगामी 15 अप्रेल को वीर हनुमान जयंती के अवसर पर प्रातः ग्राम में हनुमानजी की झांकी एवं महिलाओं एवं गांव के लोगो के नाचगान के साथ निकाली जायेगी।
एक दिवसीय विशाल संगीतमय सुन्दरकाण्ड का आयोजन सांयकाल प्रसिद्ध कथावाचक पं. फतहलाल भट्ट द्वारा किया जायेगा। साथ ही ग्रामवासियों द्वारा छप्पन भोग महोत्सव का प्रसाद एवं 51 किलो का रोठ श्री वीर हनुमानजी को भोग रखा जायेगा। उसके पश्चात रात्रि में वीर हनुमान मन्दिर पर विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा एवं इस सम्पूर्ण कार्य की व्यवस्था एवं आयोजन रत्नेश्वर विकास समिति के तत्वावधान में किया जा रहा है। जिसमें मंदिर के पुजारी भगवतीलाल भारद्वाज, एवं कार्यक्रम संयोजक नोजीराम चौबीसा कैलाश चौबीसा, के नेतृत्व में तैयारी पूर्ण कर आयोजन किया जायेगा। जिसमे समिति के समस्त पदाधिकारी एवं आसपास के सैकडो ग्रामवासी भाग लेंगे। यह जानकारी समिति के अध्यक्ष मदन पण्डित ने दी।