महावीर जैन परिषद के नौ दिवसीय समारोह में भक्ति संध्या
उदयपुर। महावीर जैन परिषद के बैनर तले श्रमण भगवान महावीर स्वामी के 2613 वें जन्म कल्याणक महोत्सव के तहत नौ दिवसीय कार्यक्रमों के आठवें दिन शनिवार शाम टाउनहॉल परिसर णमोकार की दिव्य ध्वनि से गूंज उठा। इसमें भोपाल के केशव जैन एंड पार्टी ने शानदार प्रस्तुतियां दी।
खचाखच भरे परिसर में जब णमोकार की दिव्य ध्वनि आर्केस्ट्रा पर गूंजी तो परिसर में मौजूद हर कोई व्यक्ति मुगï्ध हो उठा। भक्ति संध्या का आरंभ पार्टी के सिद्धार्थ अम्बर ने वीरा मेरे सन्मति वीरा. . गीत से हुआ जिस पर खूब तालियां बजीं। उनके दूसरे गीत भर दे रे वीर झोली भर दे ने भी श्रोताओं की खूब वाहवाही लूटी। हे वीर महावीर.., भगवन वो ज्ञान हमें.., प्रभु से तुम प्यार करो.., हमको दर्शन दो प्रभुजी हमको दर्शन दो.., मेरे घर के सामने वीर प्रभु तेरा मंदिर.. आदि गीतों ने
इसके बाद पार्टी के मुख्य सूत्रधार केशव जैन ने ध्यान यों लगाते रहे. ., हिंसा पीडि़त विश्व राह. . तेरे पांच हुए कल्याण प्रभु जैसे भक्ति गीतों से समां बांध दिया। पांडाल में बैठे श्रोताओं को सिर्फ भगवान महावीर के दर्शन होते रहे। हे प्रभुजी नमन.., प्यारा हो प्यारा प्रभु का द्वारा.., मेरा आपकी कृपा से सब काम.., लागी रे लागी रे लागी रे.., ज्ञान का दीया जला दो प्रभु.., जग में सुंदर है ये नाम, मेरे वीरप्रभु.., वीरा तेरे चरणों में अपना शीष.., ताकते रहते भगवन मूरत तुम्हारी.., बाबा तेरे ही भरोसे मेरा परिवार है.. आदि गीत सुनाकर श्रोताओं-दर्शकों को खूब लुभाया।
इस बीच भक्ति संध्या के बीच विशेष आकर्षण के रूप में पार्टी के संजय कुमार ने आकर्षक नृत्य नाटिका पेश की जिसमें कांच के टुकड़ों, गिलास, थाल, लोठे पर उन्होंने नृत्य कर श्रोताओं को खूब लुभाया।
परिषद के मुख्य संयोजक राजकुमार फत्तावत ने अतिथियों का स्वागत करते हुए नौ दिन के कार्यक्रमों में सकल जैन समाज के सक्रिय रूप से भाग लेने पर आभार जताया। रविवार सुबह टाउनहॉल से सुबह 8.30 बजे भव्य शोभायात्रा शुरू होगी जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस टाउनहॉल पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर शहर के चौराहे सजाए गए हैं। इस दौरान जैन समुदाय के सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे। सुबह सभी उपनगरों में भी प्रभात फेरी निकलेगी जो मुख्य शोभायात्रा में शामिल होगी।
इससे पूर्व मंगलाचरण विजयलक्ष्मी गलुण्डिया एवं मोहन नागदा ने गीतमयी प्रस्तुतियों महामंत्र के गुण गाकर. ., मंत्र नवकार हमें प्राणों से प्यारा.., धीरे धीरे गाओ सब मिल के.. आदि से कार्यक्रम का आगाज किया।
मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रमुख मधु मेहता, मोहन नागदा, समाजसेवी एवं व्यवसायी वीरेन्द्र डांगी, व्यवसायी दिनेश मेहता, मोहनलाल नवलखा का मेवाड़ी पगड़ी, माल्यार्पण एवं उपरणा ओढ़ाकर कोषाध्यक्ष कुलदीप नाहर, दिलीप सुराणा ने सम्मान व अभिनंदन किया।