राजपूत महासभा दो दिवसीय होली महोत्सव प्रारंभ
उदयपुर। राजपूत महासभा संस्थान का दो दिवसीय संभाग स्तरीय होली महोत्सव समारोह आयोजन प्रारंभ हुआ। पहले दिन महिलाओं व 12 वर्ष तक के बालक बालिकाओं के लिए रंगोली व मेंहदी प्रतियोगिताऐं व 12 वर्ष तक के बालक बालिकाओं के लिये आन द स्पॉट चित्रकला प्रतियोगिता तथा व महिलाओं के लिये चेयर रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई।
महासभा के प्रदेश महामंत्री वीरेन्द्र सिंह सोलंकी ने बताया कि चित्रकला प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिये समाज के बच्चों तथा रंगोली, मेंहदी व चेयर रेस प्रतियोगिता के लिये महिलाओं में भारी उत्साह देखा गया और सभी प्रतियोगिताओं में अच्छी संख्या में प्रतिभागीयों ने भाग लिया। महिला समिति अध्यक्षा श्रीमति सरस्वती देवी ने बताया कि कल समारोह के दुसरे दिन 13 अप्रैल 2014 को प्रातःकालीन सत्र में बालक, बालिकाओं व महिलाओं के लिये भिन्न भिन्न वर्गों में सुगम संगीत एकल गीत प्रतियोगिता तथा प्रश्नोतरी प्रतियोगिता (दो दो के समुह में ) होंगी तथा बालक, बालिकाओं वर्ग में नृत्य प्रतियोगिता आयोजित होंगी और महिलाओं के लिये श्रेष्ठ राजपूती पोषाक प्रतियोगिता भी प्रथम बार आयोजित होंगी।
संभागीय अध्यक्ष दलपत सिंह चुंडावत ने बताया कि रविवार शाम 4 बजे महासभा के केन्द्रीय कार्यालय परिसर में होने वाले होली महोत्सव समारोह में संभाग स्तरीय होली स्नेह मिलन समारोह व प्रतियोगिताओं के विजेताओं का पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया जायेगा जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा व स्नेह मिलन समारोह मे समाज के बुद्धिजीवी वर्ग द्वारा राजपूत समाज के सर्वांगीण विकास व उत्थान के लिये चर्चा कर ठोस कदम उठाए जाएंगे। होली महोत्सव समारोह के प्रथम दिन व्यवस्थाओं को सफल बनाने के लिये कमला पंवार, मंजु हाडा, रेणु चौहान, भारती पंवार, ललिता यदुवंशी, इन्द्रा पंवार, किरण सिसोदिया, अनिता राठौड़, रतन कुंवर, प्रेमा तंवर व सुशीला राठौड़ का विशेष योगदान रहा।