उदयपुर। भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद्, नई दिल्ली द्वारा आयोजित 19 वीं कृषि स्नातक संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2014 (19th All India Entrance Examination in Agriculture-2014) 12-13 अप्रेल 2014 को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।
राजस्थान कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता एवं समन्वयक डॉ. एस. आर. मालू ने बताया कि यह परीक्षा उदयपुर स्थित केन्द्रों पर हुई। 13 को स्नात्कोत्तर स्तर पर प्रवेश के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक राजस्थान कृषि महाविद्यालय में 510 में से 482 परीक्षार्थियों ने यह परीक्षा दी। इसमें परीक्षार्थियों की उपस्थिति 94.50 प्रतिशत रही।
12 अप्रेल को सुबह 10 से दोपहर 12.30 बजे तक राजस्थान कृषि महाविद्यालय में 700 में से 629 तथा बी॰ एन॰ पीजी कॉलेज में 233 अभ्यर्थियों में से 203 यानि कुल 832 परीक्षार्थियों ने भाग लिया इसमे परीक्षार्थियों की उपस्थिति 89.17 प्रतिशत रही। परीक्षा के आयोजन में भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद्, नई दिल्ली के अवीश यादव, राजस्थान कृषि महाविद्यालय के केन्द्राधीक्षक डॉं. एस. पी. शर्मा, डॉं. आर. ए. कौशिक, डॉं. अरविन्द वर्मा व बी. एन. कॉंलेज के केन्द्र अधीक्षक डॉं. वी. एस. शक्तावत तथा केन्द्र प्रभारी डॉं. के. बी. शुक्ला व डॉं. बी. आर. रणवा की मुख्य भूमिका रही। परीक्षा के दौरान पूर्ण सतर्कता बरती गई। परीक्षार्थियों के साथ परिवीक्षकों के लिए भी मोबाइल का प्रयोग प्रतिबंधित रहा।