विद्या भवन सिनर्जी श्रृंखला
उदयपुर। विद्या भवन सोसायटी की तेरह विभिन्न संस्थाओं में कार्यरत कार्यकर्ताओं की खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियां ‘सिनर्जी’ रविवार को प्रारम्भ हुई। कार्यकर्ताओं में परस्पर संवाद बढ़ाने, बराबरी तथा समावेशी व साहचर्य पूर्ण दृष्टिकोण को मजबूत बनाने के लिए कार्यकर्त्ताओं की सामूहिक गतिविधियां आवश्यक है।
उद्घाटन समारोह में संस्था के अध्यक्ष रियाज़ तहसीन ने कहा कि विद्या भवन सिनर्जी श्रृंखला के तहत कार्यकर्त्ताओं के लिए नियमित कार्यक्रम होंगे। प्रथम दिन हुए कार्यक्रमों में संस्था के तीन सौ से अधिक कार्यकर्ताओं ने उत्साह से भाग लिया।
बैडमिंटन महिला एकल में विद्यालय की महेन्द्र कुंवर प्रथम, शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की डॉ. प्रियंका रावल द्वितीय, लम्बी कूद में पंचायतीराज के मणिलाल तेजात प्रथम, शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के गोपाल औदिच्य, केन्द्रीय कार्यालय के विनोद गमेती संयुक्त द्वितीय, बुनियादी शाला के ललित पालीवाल तृतीय, बॉल थ्रो में वीबीआरआई की डॉ. सरस्वती जोशी प्रथम, विद्यालय की मीनाक्षी कुमावत द्वितीय, संस्थान की मारिया हिता तृतीय, भाला फैंक में शिक्षक महाविद्यालय के प्रकाश राठौड़, विद्यालय के कुलदीप शर्मा द्वितीय पंचायती राज के मणिलाल तृतीय, साइकिल रेस में संस्थान के पंकज प्रजापत प्रथम, संदर्भ केन्द्र के मोखम सिंह द्वितीय, शिक्षक महाविद्यालय के गिरीश शर्मा तृतीय रहे। मतदान जागरूकता के लिए मिनी मैराथन : विद्या भवन के कार्यकर्ताओं ने मतदान जागरूकता के लिए फतहसागर पाल से विद्या भवन स्कूल तक मिनी मैराथन का आयोजन किया।