पांच दिन तक होंगे कार्यक्रम
उदयपुर। उदयपुर का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाने के लिए श्रमजीवी महाविद्यालय सभागार में समिति के बैनर तले विभिन्न संगठनों, संस्थाओं व समाजों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई जिसमें पांच दिवसीय कार्यक्रम करने का निर्णय किया गया।
बैठक की अध्यक्षता मातस्यकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. विमल शर्मा ने की। मुख्य् अतिथि आदिगौड़ सनाढ्य समाज के संरक्षक मदनलाल शर्मा थे। समारोह समिति के प्रमुख संयोजक दिलीपसिंह राठौड़ ने पाँच दिवसीय कार्यक्रमों की जानकारी दी। 28 अप्रेल से 2 मई तक पांच दिवसीय कार्यक्रमों में पहले दिन 28 अप्रेल को शाम 7 बजे नारायण सेवा संस्थान के सहयोग से नगर निगम सभागार टाउनहाल में कवि सम्मेलन, 29 अप्रेल को सांस्कृतिक संध्या पर्यटन विभाग पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के सहयोग से लोककला मण्डल में होगी। 30 अप्रेल को शाम 6.30 बजे महाराणा कुम्भा सभागार भोपाल नोबल्स कॉलेज में संगोष्ठीय, 1 मई को महाराणा उदयसिंह जी की प्रतिमा स्थल उदियापोल पर मूर्ति का दुग्धाभिषेक, रूद्राभिषेक एवं यज्ञ तथा दो मइ्र को सिटी पैलेस त्रिपोलिया से महाराणा उदयसिंह की सवारी निकाली जाएगी। शाम 7 बजे फतहसागर की पाल पर साहित्या संस्थान नवकृति द्वारा मुशायरे का आयोजन किया जाएगा।
कवि सम्मेलन के लिए मनमोहन ‘मधुकर’ को संयोजक, सांस्कृतिक संध्या के लिए जयकिशन चौबे को संयोजक, संगोष्ठी के लिए डॉ. अनिल शर्मा संयोजक, महाराणा उदयसिंह प्रतिमा को पंचद्रव्य से स्नान करवाकर दुग्धाभिषेक, रूद्राभिषक एवं यज्ञ में छत्तीसी समाज के जोडो को बिठाया जाएगा। इसकस संयोजक चन्द्रशेखर दाधीच को बनाया गया। महाराणा उदयसिंह सवारी शोभायात्रा के संयोजक भंवर सेठ, कमलेन्द्र सिंह पंवार, जयकिशन चौबे को बनाया गया।
बैठक में कमलेन्द्रसिंह पंवार द्वारा 51 कार्यकर्ताओं की मेवाड़ी परंपराओं व गणवेश में भाग लेने का आश्वानसन दिया। गुजराती समाज, मुस्लिम समाज, अंजुमन सोसायटी, हरिजन समाज, आदिवासी समाज, सेन समाज, दशोरा समाज, गौड़ समाज आदि ने पूर्ण सहयोग का आश्वारसन दिया।। कार्यक्रम के संरक्षक मण्डल में किरणमल सावनसुखा, प्रकाश सिंह, कुलपति प्रो. इन्द्रवर्धन त्रिवेदी, प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत, राजस्थायन विद्यापीठ, बी. एन. संस्थान के प्रबंध निदेशक निरंजन नारायण सिंह राठौड़, प्रो. विमल शर्मा, प्रदीप कुमावत आदि को संरक्षक मण्डल का सदस्य बनाया गया।