पेसिफिक विश्वविद्यालय में हुई कार्यशाला
उदयपुर। राष्ट्रीय सुरक्षा और व्यावसायिक सूचनाओं की चोरी की बढ़ती संभावनाओं के कारण साइबर सुरक्षा आज विश्व के सामने बड़ी समस्या है। इन चुनौतियों को देखते हुए पेसिफिक विश्वविद्यालय में छात्रों व सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री के विशेषज्ञों के लिए एथिकल हैकिंग व साईबर सिक्योरिटी पर दो दिन की प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
पेसिफिक विश्वविद्यालय के प्रबन्ध सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के द्वारा सम्पन्न कार्यशाला में RMAR Technologies Pvt. Ltd. के राहुल सिंह व देवजीत सिंह के साथ-साथ विभाग की विभागाध्यक्ष दीप्ति गौड़ व संकाय सदस्य नैना पोरवाल ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया।
कार्यशाला में Introduction to Metasploit, Introduction to Digital Forensics, Online Fraud and Social Networks ID hacking, E-mail Account hacking, Wireless hacking, website hacking, Mobile hacking, Reverse Engineering, Linux password cracking आदि विषयों की विस्तृत जानकारी अनेक प्रकार के प्रशिक्षण एवं गतिविधियों के माध्यम से दी गई। कार्यशाला में 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं टूल किट वितरित किए गए।