बजरंग दल की हनुमान जयंती पर शोभायात्रा
उदयपुर। हनुमान जयंती पर मंगलवार को शहर भर में विविध आयोजन हुए। बालाजी के मंदिरों में सुबह से धार्मिक अनुष्ठानों की धूम रही। बालाजी की प्रतिमाओं को आकर्षक आंगी धराई गई वहीं कई जगह स्वर्ण वरक की आंगी धराई गई। इस बार मंगलवार को ही हनुमान जयंती आने पर भक्तों में खासा जोश देखा गया।
फतह स्कूेल के सामने निरंजनी अखाड़ा बालाजी को विशेष स्व र्ण आंगी धराई गई। मंदिर पर रंग बिरंगी रोशनी व पुष्पा सज्जाा की गई। सुबह पांच बजे से भक्तोंआ की रेलमपेल शुरू हो गई। भक्तोंर ने श्रद्धानुसार भेंट चढ़ाकर हनुमान चालीसा व बजरंग बाण के पाठ किए। बदनोर की हवेली स्थित हनुमानजी को सबसे बड़ी पाग धराई गई। इससे पहले जुलूस के रूप में पाग को मंदिर तक ले जाया गया। शहर भर के सभी बालाजी मंदिरों में खासी धूम रही।
बजरंग दल की ओर से मंगलवार को शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा को हरी झण्डी दिखाकर महापौर रजनी डांगी, बजरंग दल जिला संयोजक गजेन्द्रसिंह राठौड़, सहसंयोजक सुधीर शर्मा, खुमाण सिंह चुण्डावत व कमलेन्द्रसिंह पंवार ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। शोभायात्रा में हनुमानजी की झांकी, श्रीराम परिवार, कन्या भ्रूण हत्या, मतदान करने की अपील करते कार्यकर्ता चल रहे थे। शोभायात्रा में 50 वाहनधारी बजरंगी हनुमानजी की जय जयकार कर चल रहे थे। नगर निगम से बापू बजार, सुरजपोल चौराहा, अस्थल मन्दिर, मुखर्जी चौक, घण्टाघर, मोती चोहट्टा, मालदास स्ट्रीट, बडा बाजार, मण्डी की नाल होते हुए पुनः समापन नगर निगम में हुआ।