प्रचार थमा, घर घर जनसम्पर्क शुरू
उदयपुर। लोकसभा आम चुनाव के तहत उदयपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र (अजजा) के लिए 17 अप्रैल को होने वाले मतदान की प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। आज झाडो़ल एवं सलूम्बर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान दल गन्तव्य स्थलों को रवाना हुए। उधर मंगलवार शाम से चुनाव प्रचार थम गया। प्रत्याशियों ने घर घर जनसंपर्क करना शुरू कर दिया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष पेडणेकर ने बताया कि प्रात: 8 बजे रेलवे ट्रेनिंग स्कूल से झाडो़ल एवं राजकीय फतह स्कूल से सलूम्बर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान दलों को तृतीय एवं अंतिम प्रशिक्षण दिया गया। दलों को ईवीएम सहित मतदान सामग्री का वितरण कर गंतव्य स्थलों को रवाना किया । उन्होंने बताया कि 16 अप्रैल को रेलवे ट्रेनिंग स्कूल से प्रात: आठ बजे गोगुन्दा एवं वल्लभनगर तथा फतह स्कूल से खेरवा$डा विधानसभा और प्रात: 11 बजे रेलवे ट्रेनिंग स्कूल से मावली व उदयपुर तथा राजकीय फतह स्कूल से उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान दल प्रस्थान करेंगे।
उन्होंने बताया कि जिले में मतदान सुचारू रूप से संपादित करने के लिए 11 एरिया मजिस्ट्रेट एवं 211 सेक्टर अधिकारी, 51 आरक्षित सेक्टर अधिकारी, 10 सहायक व्यय पर्यवेक्षक, 9 उड़न दस्ते, 9 स्थिर जांच दल, 16 वीडियों निगरानी दल, 8 वीडियो अवलोकन दल, तीन जिला स्तरीय लेखा दल भी नियुक्त किये गये है।
18 लाख से अधिक मतदाता कर सकेंगे मताधिकार का प्रयोग
संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए 17 अप्रैल को होने वाली मतदान प्रक्रिया में जिले के 18 लाख 17 हजार 152 मतदाता 8 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें 9 लाख 29 हजार 588 पुरूष एवं 8 लाख 87 हजार 564 महिला मतदाता है।
आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में
अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित उदयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिये आठ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 17 अप्रैल को होगा। चुनाव मैदान में भारतीय जनता पार्टी के अर्जुनलाल मीणा, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के मेघराज तावड़, इंडियन नेशनल कांग्रेस के रघुवीर सिंह, बहुजन समाज पार्टी के लक्ष्मण भील, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्कसिस्ट-लेनिनिस्ट) (लिबरेशन) के गौतमलाल मीणा, बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रभुलाल मीणा, सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) के लक्ष्मीलाल गमेती एवं आम आदमी पार्टी के डॉ. वेलाराम मीणा हैं।