कांग्रेस प्रत्याशी ने गिनाई प्राथमिकताएं
उदयपुर। मंगलवार शाम प्रचार-प्रसार थमने से पूर्व दिन में दोनों पार्टियों ने पूरा जोर लगाया। कांग्रेस ने जहां स्टार प्रचारक बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया का रोड शो आयोजित किया वहीं भाजपा ने महिला मोर्चा के माध्यम से हुंकार रैली निकाली।
कांग्रेस प्रत्याशी रघुवीर मीणा ने कहा कि मैंने अपने सांसद कार्यकाल में इतने कार्य कराए हैं कि उनकी पूरी लिस्ट सामने है लेकिन मेरा एक सवाल स्थानीय विधायक से है कि वे अपने पन्द्रह वर्षीय विधायक कार्यकाल में कोई भी एक ऐसा कार्य गिना दें जिसे जनता उनके नाम से याद करे। मीणा ने पत्रकारों से बातचीत में राज्य के ग्रामीण विकास राज्य मंत्री के उस बयान के जवाब में ये विचार व्यक्त किए जिसमें युवा मोर्चा की रैली में कटारिया ने कहा था कि सांसद ने पांच वर्षों में एक भी कार्य उदयपुर के लिए नहीं किया। मीणा ने कहा कि चुनाव विजयी होने के बाद हमारी प्राथमिकता पासपोर्ट ऑफिस खुलवाना, बी-2 श्रेणी, हाइकोर्ट बैंच के लिए प्रयास एवं सर्किट बैंच उपलब्ध करवाना तथा अंतरराष्ट्रीय फ्लाईट्स उदयपुर से शुरू करवाना रहेगी।
उधर नेहा दोपहर 2.30 बजे जगदीश चौक पहुंची जहां कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ सोनिया गांधी जिन्दाबाद, राहुल गांधी जिन्दाबाद, जीता है और जीतेगा, रघुवीर मीणा जीतेगा के नारे लगाकर माहौल को गुंजायमान कर दिया। नेहा एवं कार्यकर्ताओं का काफिला जनता से अभिवादन, वोट एवं समर्थन की अपील करते हुए जगदीश चौक से प्रारम्भ होकर, घंटाघर, बड़ाबाजार, मोचीवाड़ा, भूपालवाड़ी, तीज का चौक होते हुए देहलीगेट स्थित कांग्रेस के मुख्य चुनाव कार्यालय के बाहर सम्पन्न हुआ।
नेहा शाम 4 बजे हवाई जहाज से दिल्ली प्रस्थान कर गई। उनके साथ दिल्ली नगर निगम में कांग्रेसी पार्षद अभिषेक दत्त भी थे। रोड शो में शहर कांग्रेस अध्यक्ष नीलिमा सुखाड़िया, पंकज कुमार शर्मा, प्रवक्ता फिरोज अहमद शेख, दिनेश श्रीमाली, सुरेश श्रीमाली, गोपाल नागर, भरत आमेटा, जयप्रकाश निमावत, मो. अयूब, नजमा मेवाफरोश, सारिका सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।