उदयपुर। अरावली इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज में मतदान जागरूकता विषयक रंगोली प्रतियोगिता अरावली परिसर में हुई। मुख्य उद्धेश्य इंस्टीट्यूट के सभी विद्यार्थी, फेकल्टी मेम्बर्स व स्टॉफ मेम्बर्स में मतदान के प्रति जागरूकता पैदा करना था।
संस्थान के समूह निदेशक हेमन्त धाभाई के अनुसार संस्था के कुल 45 विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। धाभाई ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत एवं स्थायी बनाने में देश के युवा का बड़ा योगदान है। प्रत्येक युवा को सोच-समझ कर मताधिकार का उपयोग करना चाहिए। प्रतियोगिता में 3 विद्यार्थियों को पारितोषिक वितरण किया गया। अरावली संस्थान अध्ययन के अतिरिक्त सामाजिक हितों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों रक्तदान, पौधरोपण निशुल्क सेमिनार्स इत्यादि का आयोजन करता रहता हैं।