उदयपुर। आखिरकार लोकसभा चुनाव 2014 के लिए राज्य की 20 सीटों के मतदाताओं ने सांसदों के भाग्यु ईवीएम में बंद कर दिए। उदयपुर लोकसभा सीट का मतदान प्रतिशत करीब 63.6 प्रतिशत रहा हालांकि विधानसभा चुनाव के मुकाबले यह काफी कम है। पूरे राज्य का भी मतदान प्रतिशत लगभग 63.8 प्रतिशत रहा। अंतिम प्रतिशत आने में काफी देर लग सकती है लेकिन अगर कुछ परिवर्तन हुआ तो बहुत अधिक नहीं होगा।
मतदान केन्द्रों से ईवीएम आने का दौर शुरू हो चुका है। रेलवे ट्रेनिंग स्कूल में कडे़ पुलिस जाब्तेक के दौरान ईवीएम जमा की जा रही है जो देर रात तक जारी रहेगी। दूरस्थ मतदान केन्द्रों से मतदानकर्मी देर रात तक यहां पहुंचेंगे। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ जो शाम 6 बजे तक चला। गर्मी के कारण भी कई लोग सुबह के दौर में ही मतदान कर आए। 11 बजे बाद मतदान का दौर धीमा पड़ा जो 4 बजे बाद जाकर वापस उठा।
उदयपुर संसदीय क्षेत्र के उदयपुर ग्रामीण विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में करीब 61.61, गोगुन्दा में करीब 54.29 प्रतिशत, झाडोल में करीब 59.96 प्रतिशत, खेरवाडा में करीब 56.96 प्रतिशत, उदयपुर में करीब 55.75 प्रतिशत, मावली में करीब 57 प्रतिशत, वल्लभनगर में करीब 47.86 प्रतिशत तथा सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र में करीब 68.63 फीसदी मतदान हुआ। इस बार का मतदान कई मायनों में खास रहा। भाजपा जहां मोदी लहर के भरोसे रही वहीं कांग्रेस प्रत्याशियों को अपने पूर्व कार्यकाल में कराए गए विकास कार्यों का भरोसा था। उदयपुर शहर एवं ग्रामीण में सर्वत्र मतदान शांतिपूर्ण रहा। पूरे शहर में मतदाताओं ने मतदान किया हालांकि विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार फिर भी कहीं कोई कमी सी दिखी। शहर में इक्का दुक्का छोड़कर किसी भी बूथ पर लम्बी कतारों जैसी बात नहीं दिखाई दी।
शहर के नवभारत उच्च माध्यमिक विद्यालय मतदान केन्द्र में प्रात: 9.30 बजे 1171 में से 245 मतदाताओं ने मतदान किया वहीं भूपालपुरा बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मतदान केन्द्र पर 430 मतदाताओं ने प्रात: 9.35 बजे तक मतदान किया। यहां 87 वर्षीया वृद्घा दयावती अधिकारी ने मताधिकार का प्रयोग किया। 86 वर्षीया प्रकाश वर्मा ने भी उत्साहपूर्वक मताधिकार का प्रयोग किया। उदयपुर ग्रामीण क्षेत्र में काया राजकीय माध्यमिक विद्यालय मतदान केन्द्र पर अपराह्न 3.30 बजे तक 63 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं 4.30 बजे प्रतापनगर केन्द्रीय विद्यालय मतदान केन्द्र में 62 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज हुआ। पांच बजे तक सरदापुरा के सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल मतदान केन्द्र पर 65 प्रतिशत मतदान हो चुका था। उदयपुर ग्रामीण के हिरण मगरी सेक्टर-14 के मतदान केन्द्र5 पर 64 वर्षीया भग्गा गांगा ने लकडी़ के सहारे आकर भी मतदान किया। ग्रामीण क्षेत्र के गोवर्धन विलास ग्रामीण, बारापाल, पाटिया, परसाद, पीपली, बारां, पडुणा व केसरिया ऋषभदेव लोक सभा क्षेत्र में भी शांतिपूर्ण मतदान रहा जहां मतदाताओं ने सायं 4.30 बजे तक 62 प्रतिशत मतदान किया। कई मतदान केन्द्रों पर महिलाओं ने समूह में पहुंचकर वोट डाले। गर्मी के बावजूद मतदाता मतदान के प्रति बडे़ उत्साहित नजर आ रहे थे। महिलाओं ने घर के काम को बाद में करके मतदान को प्राथमिकता दिखाई।