गर्मी से राहत पाने को आज जरूरत नहीं FS जाने की
उदयपुर। शहरवासियों को गर्मी से निजात पाने के लिए शनिवार को FS जाने की जरूरत नहीं पड़ी। दिन में अचानक मौसम ने पलटा गया और पिछले तीन चार दिन से तपती गर्मी से शनिवार दोपहर बाद राहत मिली। न सिर्फ राहत मिली बल्कि शहर के अमूमन सभी हिस्सों में गिरी मध्यम से तेज बारिश ने श्रावण मास सा अहसास करा दिया।
हालांकि इस बारिश को किसानों के लिए काफी नुकसानदेह बताया जा रहा है। गेहूं कट चुका है और खलिहानों में पड़ा है वहीं शादी ब्याकह का सीजन होने के कारण शाम के खाने भी बहुत हैं जिससे मेजबानों को काफी व्यीवस्थाक करनी पड़ी। कहीं वाटरप्रूफ टेंट लगाकर काम चलाया गया तो कहीं गार्डन के साथ हॉल में खाना शिफ्ट किया गया।
इससे पहले दिन में तेज हवाएं चली और मौसम में अंधेरा छा गया। दोपहर 2.30 बजे बाद बूंदाबांदी शुरू हुई जो कुछ देर बाद तेज मूसलाधार में बदल गई जो शाम तक थम थमकर होती रही। दुपहिया वाहनचालक भीगने का आनंद लेते हुए वाहन चलाते रहे तो पैदल चलने वालों को जगह देखकर रुकना पड़ा। दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक शहर व आसपास इलाकों में थम-थमकर धुआंधार बारिश हुई। सडक़ों पर पानी भर गया तथा मौसम में ठंडक घुल गई। दोपहर दो बजे तक गर्मी का असर बरकरार था। अचानक धूप-छांव का दौर चलने लगा तथा आसमान में काले बादल गहराने लगे। देखते-देखते बूंदाबांदी के बाद धुआंधार बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। बारिश रूकते ही धूप भी खिली तथा फिर से बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। इससे जहां लोगों को गर्मी से सुकून मिला वहीं लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बारिश के चलते अधिकतम तापमान में सात डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस था जबकि शनिवार को 32 डिग्री सेल्सियस ही रहा। मौसम के मिजाज बदलने से शहर के पर्यटन स्थलों पर भी लोगों की भीड़ उमड़ गई थी। तीन घंटे के दौरान शहर में 1.7 इंच बारिश हुई।