उदयपुर। प्रतापगढ़ में बांसवाड़ा रोड स्थित राजेन्द्रनगर में सोमवार सुबह एक ठेकेदार के घर फायरिंग की घटना से सनसनी फैल गई। पुलिस ने ठेकेदार की ओर से जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर देर शाम उसे गिरफ्तार कर लिया। हमले का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कि राजेन्द्रनगर निवासी गौरव उर्फ गोलू पुत्र राजेन्द्र मोदी का रविवार रात कृषि मण्डी रोड पर वाटर वर्क्स रोड निवासी सूर्यप्रकाश कांठेड़ व देवेन्द्र उर्फ देव पुत्र राजू हरिजन से विवाद हो गया था। सड़क दुर्घटना होने पर एक बोलेरो जीप के गौरव मोदी की बाइक को टक्कर लग जाने पर कहासुनी के बाद उनके बीच मारपीट हो गई थी जिस पर गौरव ने रविवार रात प्रतापनगर सिटी थाने में देवेंद्ग के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया था। थाने में मामला दर्ज कराए जाने से आक्रोशित देवेंद्ग सोमवार सुबह 10 बजे मोटरसाइकिल लेकर गौरव के घर पहुंचा। जहां उसने गौरव को बाहर बुलाने के लिए उसे आवाज दी। गौरव की गैरमौजूदगी में उसकी मां कुसुम ने जवाब दिया था जिस पर देवेन्द्ग ने उन्हें बाहर बुलाया। वह बाहर आईं तो देवेन्द्र ने उनसे गौरव को समझाने लेने चेतावनी देते हुए जान से मारने की धमकी दी। यह कहते हुए उसने पेंट की जेब से पिस्टल निकाली और हवाई फायर कर दिया। पिस्टल से निकली गोली घर के बाहर दीवार पर लगी। फायर कर वह फरार हो गया। सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक भोपराजसिंह व विक्रमसिंह जाब्ते के साथ पहुंचे। जहां गोली का निशान मिला, वहां गोली का खोल भी बरामद हो गया।
चार दिन में फायरिंग की दूसरी वारदात
सोमवार की घटना से चार दिन पहले शुक्रवार को प्रतापगढ़ नगर परिषद के सभापति कमलेश डोसी के घर के बाहर भी फायरिंग घटना हुई। फायरिंग करने वाला सभापति के घर एक पत्र भी छोड़ गया था जिसमें उन्हें एक अपराधी के प्रतापगढ़ जेल से उदयपुर केंद्गीय कारागृह में भेजे जाने के लिए जिम्मेदार बताकर उन्हें धमकी दी गई थी। फायरिंग करने वाला आरोपी पत्र के अंदर दो जीवित कारतूस भी छोड़ गया था।