वाट्सअप पर दोस्ती गांठ स्कूली छात्रा को ब्लैकमेल
आरोपी स्कूली छात्र ने साढ़े छह लाख रुपए हड़पे
उदयपुर। वाट्स अप पर दोस्ती गांठकर एक स्कूली छात्र के अन्य स्कूल की छात्रा को ब्लैकमेल कर साढ़े छह लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। यहां हिरणमगरी सेक्टर 11 में रहने वाले पिता ने गोवर्द्धनविलास थाने में मामला दर्ज कराया है।
इसमें बताया कि उनकी नवीं कक्षा में पढ़ने वाली बेटी से अन्य स्कूल में दसवीं में पढ़ने वाले छात्र ने वाट्स अप पर दोस्ती गांठी। वे एक-दूसरे को मैसेज करने लगे। अश्लील मैसेज का आदान प्रदान करने के बाद उसने बेटी को ब्लैकमेल कर उससे साढ़े छह लाख रुपए मंगा लिए। और पैसों की मांग करने पर बेटी ने इसका खुलासा किया। इस पर छात्र के परिजनों को बुलाकर बात की तो उसने छात्रा के पिता को जान से मारने की धमकी दी तथा कहा कि उनकी बेटी की दूसरी जगह शादी नहीं होने देगा। सोमवार शाम आरोपी छात्र ने पिता के ऑफिस के गेट के शीशे भी फोड़ दिए और नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने पीड़िता के पिता की रिपोर्ट पर भादसं की धारा 384, 386, 427 एवं पॉस्को एक्ट की धारा 12 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।