एनएमडीसी के सीएमडी नियुक्त
उदयपुर। देश की सबसे बड़ी लौह अयस्क खनन कंपनी नेशनल मिनरल डवलपमेंट कारपोरेशन (एनएमडीसी) में सीएमडी के रूप में उदयपुर के नरेन्द्र गणपतसिंह कोठारी ने कार्यभार संभाल लिया है। कंपनी अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में कोठारी की नियुक्ति को लेकर पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने मंजूरी दी थी।
इससे पहले कोठारी सेल के इस्को स्टील प्लांट (आइएसपी) में सीईओ रहे। सीईओ के रूप में 18 महीने के कार्यकाल में कोठारी ने कई महत्वपूर्ण कार्य शुरू कराए। एनएमडीसी भारत के लौह अयस्क परिदृश्य में बड़ी भूमिका निभाने के लिए तैयार है। एक स्थापित लौह अयस्क सप्लायर होने के अलावा एनएमडीसी ने छत्तीसगढ़ में इस्पात संयंत्र की स्थापना करने के साथ एकीकरण और मूल्य संवर्धन कार्यक्रम पर काम शुरू किया।
कोठारी ने उदयपुर के विद्याभवन स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा की शुरूआत की। मालवीय रीजनल इंजीनियरिंग कॉलेज जयपुर से बीई किया। मेटलर्जिकल इंजीनियरिग करने के बाद कोठारी ने सेल के भिलाई इस्पात संयंत्र में जाने से पहले इस्पात बनाने में विभिन्न जिम्मेदारियों को निभाया। वर्ष 1978 में वह सेल के दुर्गापुर स्टील प्लांट में शामिल हो गए। बाद में वह कार्यकारी निदेशक बने। सेल के कारपोरेट कार्यालय में अध्यक्ष रहने के साथ उन्होंने सेल की महत्वाकांक्षी विस्तार और आधुनिकीकरण योजनाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।