परशुराम जयंती आयोजन के कार्यालय का उद्घाटन
उदयपुर। राजराजेश्वर भगवान परशुराम जयंती आयोजन के लिये भगवान श्री परशुराम सर्व ब्रह्म समाज समाज समिति के कार्यालय का उद्घाटन बुधवार को निम्बार्क महाविद्यालय में पूर्व सांसद भानुकुमार शास्त्री ने किया।
बैठक में शास्त्री ने कहा कि इस विसंगत वर्तमान में समाज व राष्ट्र की दशा व दिशा बदलने के लिये भगवान परशुराम का जीवन प्रेरणादायी है। शास्त्री ने कहा कि किसी भी स्थिति में अन्याय, अत्याचार व स्वेच्छाचार का प्रतिरोध विप्र वर्ग का दायित्व है। विप्र वर्ग स्वयं को सिद्ध करके जब मार्गदर्शक की भूमिका में आये। उन्होंने कहा कि विप्र समाज की विभिन्न उपजातियों के एकत्रीकरण की दृष्टि से समिति ने जो प्रयास किये हैं, वह सराहनीय है।
अध्यक्षता करते हुए समिति के अध्यक्ष धर्मनारायण जोशी ने कहा कि भगवान परशुराम जयन्ती के अवसर पर विविध आयोजन 30 अप्रेल से 4 मई तक होंगे। 4 मई को टाउनहॉल में विशाल शोभायात्रा, धर्मसभा व महाप्रसादी का कार्यक्रम करने का निर्णय किया गया। उन्होनें विप्र बन्धुओं से सभी आयोजनों का सफल बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में मार्गदर्शक मंडल के सदस्य सुरेन्द्र द्विवेदी, महासचिव के. के. शर्मा, विप्र फाउंडेशन के शहर जिलाध्यक्ष हिम्मत लाल नागदा, प्रेमनारायण जोशी, गणेशलाल शर्मा, प्रवक्ता विजय प्रकाश विप्लवी, भंवरलाल नागदा, यशवंत पुजारी व प्रदीप श्रीमाली ने विचार व्यक्त किए। संयोजन महासचिव के. के. शर्मा ने किया।