– लोगों की जमीन स्वयं की बताकर बेची थी, हिरणमगरी पुलिस ने किया दो मामलों में गिरफ्तार
उदयपुर। शहर की हिरणमगरी थाना पुलिस ने लोगों की जमीन स्वयं की बताकर सौदा कर लाखों रूपए लेने के मामले में भविष्य क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी के अध्यक्ष दामोदर नागदा को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार झमकलाल पुत्र बादरमल जैन निवासी टेकरी ने दामोदर नागदा पुत्र भीमशंकर नागदा निवासी नागदा डेयरी सेक्टर नं.11 के खिलाफ मामला दर्ज करवया था कि दामोदर नागदा को रूपयों की आवश्यकता होने पर डाकन कोटड़ा स्थित एक जमीन दिखा कर चार प्लोट बेचे थे। इस पर उसने आरोपी को 8 लाख रूपए दिये। 6माह मे शेष राशी प्राप्त कर रजिस्ट्री तय किया। उसके द्वारा बार बार कहने पर भी रजिस्ट्री नही कराने पर शंका होने पर प्लोट के कागजात निकलवाये तो पता चला की प्लोट आरोपी के नाम से नही है। इस पर उसने मामला दर्ज करवाया था। इसी तरह दीपक पुत्र श्यामसुन्दर शर्मा निवासी गाय़त्रीनगर सेक्टर 5 से भी वाडा तहसील गिर्वा की 6 प्लोट उससेे 35 लाख रूपये नगद प्राप्त कर लिये जबकि दामोदर नागदा के नाम पर कोई जमीन ही नही थी। इस प्रकार दामोदर नागदा ने दोनों को धोखे मे रख करीब 43लाख रूपये हड़प लिए। जिस पर पुलिस ने इस आरोपी को जेल से प्रोडक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार किया है।