शराब के नशे में दोनों भाई घायल
उदयपुर। शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र के मल्लातलाई में वाल्मीकि समाज के दो युवक तलवारें लेकर एक गैराज पर धमकाने के लिए पहुंचे, इसी दौरान गैराज पर मौजूद लोगों ने दोनों युवकों से तलवारें छीनकर उन्हीं पर हमला कर दिया। जिससे दोनों भाईयों को चोंटे आई है। घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहे है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार ओड़ बस्ती निवासी ओंकारलाल (35) पुत्र माधूलाल ओड़ का मल्लातलाई में चामुण्डा सर्विस सेंटर है, जहां कारों की सर्विस व रिपेयरिंग का काम होता है। बीती रात को गांधीनगर वाल्मीकि बस्ती निवासी रवि नलवाया (22) पुत्र जमनाशंकर वाल्मीकि और उसका भाई पंकज नलवाया (20) शराब के नशे में सर्विस सेंटर में आए और कारों के शीशे फोड़ दिए और हंगामा किया। उसकी रिपोर्ट अंबामाता थाने में धारा 107 व 116 में दी। दोनों आरोपी भाइयों को पता चला तो शनिवार शाम फिर शराब के नशे में तलवार व लठ लेकर सर्विस सेंटर पर पहुंचे। वहां बैठे ओंकार ओड़ पर लठ से वार किया। तलवार से हमला करते उससे पहले वहां शोर मच गया और ओड़ समाज के लोग एकत्रित हो गए। भीड़ ने उनके हाथों से लठ व तलवारें छीन ली और दोनों पर हमला कर दिया। जिससे रवि को पांव व सिर में तलवार के वार लगे जबकि पंकज के दाएं हाथ की छोटी अंगुली कट गई और सिर पर वार लगा। मल्लातलाई में हंगामा होने के कारण मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थाने से जाब्ता आया और दोनों घायलों को एम.बी. चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। वहीं दोनों युवकों के शराब के नशे में होने के कारण पुलिस ने एक बार रिपोर्ट ले ली है, वहीं घटना के बाद से ही आरोपी फरार हो गए है। इस घटना के बाद से ही पुलिस ने क्षेत्र में जाब्ता तैनात कर दिया है और लोगों की तलाश की जा रही है। दोनों घायलों के हिन्दु संगठन से जुड़े होने की जानकारी दी जा ही है।