जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन की उदयपुर में धमाकेदार लांचिंग
यूपीएससी में 55 में से 24 बच्चे ‘जीतो’ से चयनित : कवाड़
उदयपुर। जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन ‘जीतो’ का उदयपुर में चैप्टर शनिवार रात्रि होटल अलका में हुए एक समारोह में लांच किया गया। उदयपुर चैप्टर का चेयरमैन उद्योगपति शांतिलाल मारू एवं मुख्य सचिव राजकुमार फत्तावत को नियुक्त किया गया।
समारोह में उदयपुर से ‘जीतो’ में फाउन्डर चीफ पेट्रर्न (एफसीपी) के रूप में 11 सदस्य तथा पैट्रन के रूप में करीब 43 सदस्यों ने जुडऩे की घोषणा की। इसमें एफसीपी सदस्य का अंशदान 11 लाख रुपए तथा पैट्रन का अंशदान 1 लाख रुपए था। इन सभी सदस्यों का ‘जीतो’ के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर हार्दिक अभिनंदन किया।
इनमें 11 लाख रुपए के अंशधारकों में अनीश धींग, बाबूलाल मोटावत, हेमंत बोहरा, हेमंत छाजेड़, राजकुमार सुराणा, शांतिलाल मारू, शांतिलाल मेहता, शांतिलाल सिंघवी, शांतिलाल वेलावत, विमल पाटनी एवं वीरेन्द्र डांगी शामिल हैं।
इसी प्रकार एक-एक लाख रुपए के अंशधारकों में अनिल मेहता, अरविंद बड़ाला, अशोक कोठारी, आत्मप्रकाश जैन, बाबूलाल कोठारी, बसंतीलाल जैन, धर्मेश नवलखा, दिलीप सुराणा, दिनेश मेहता, दिनेश सामर, गजन्द्र भंसाली, गिरीश मेहता, हीरालाल मालवी, हेमंत गोखरू, जयंत कोठारी, कैलाशचंद्र गेलड़ा, कपिल लोढ़ा, किरणमल सावनसुखा, लालसिंह सिंघवी, लोकेश कोठारी, मीना महेन्द्र तलेसरा, महेन्द्र टाया, मनीष गलुण्डिया, मुकेश चौहान, मुकेश जैन, नवीन दलाल, निर्मल जैन, निर्मल मालवी, पवन कोठारी, प्रमोद खाब्या, राजेश मेहता, राजेश बी. शाह, राजकुमार फत्तावत, रमेश दोशी, रोशनलाल जैन, संजय भंडारी, श्याम नागौरी, सोमेश वाणावत, विनोद दलाल, विनोद जैन, वीरेन्द्र सिरोया एवं यशवंत आंचलिया शामिल हैं।
‘जीतो’ की प्री लांचिंग मीट को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए ‘जीतो’ के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन शांतिलाल कवाड़ ने कहा कि हाल ही यूपीएससी (मेन्स) के घोषित परिणामों में जीतो के माध्यम से पढऩे वाले जैन समाज के बच्चों ने खासी सफलता अर्जित की है। यही ऑर्गेनाइजेशन के गठन की सफलता है। ‘जीतो’ एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रेनिंग फाउंडेशन (जेएटीएफ) का उद्देश्य युवाओं को सिविल सर्विसेज एवं अलाइड सर्विसेज के लिए तैयार करना है। ‘जीतो’ ने 5 ट्रेनिंग सेंटर्स स्थापित किए हैं और 700 विद्यार्थियों को सहायता दी है। इनमें से 110 विद्यार्थी राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्तर पर पोस्टेड सरकार में अधिकारी बन चुके हैं।
उन्होंने कहा कि आर्थिक सुदृढ़ता, शिक्षा और सेवा के उद्देश्य को लेकर संस्था का गठन वर्ष 2007 में किया गया था। शिक्षा के क्षेत्र में सफलता का अंदाजा इस से लगाया जा सकता है कि हाल ही में यूपीएससी में ‘जीतो’ के माध्यम से जैन समाज के कुल 55 बच्चे प्रविष्ट हुए थे जिनमें से 24 बच्चे सफल रहे हैं। इनमें भी 18 बच्चों की रैंक प्रशासनिक सेवाओं में उच्चतम पद के लिए आई है। विद्यार्थियों को ठहरने के लिए हॉस्टल की सुविधा भी मुहैया कराती है। हाल ही में बैंगलोर में एक हॉस्टल का निर्माण कराया गया है। 14 नए हॉस्टल्स निर्माण की प्रक्रिया में हैं। जीतो जरूरतमंद विद्यार्थियों को एज्यूकेशन लोन भी उपलब्ध कराती है। कुल 900 विद्यार्थियों को रियायती ब्याज दर पर करीब 45 करोड़ रुपए के ऋण दिलाए गए हैं।
सेवा के तहत श्रवण आरोग्यम प्रोजेक्ट के तहत देश भर के समस्त जैन समाज के करीब 11000 साधु-संत हैं जिनमें से करीब 11 हजार को मेडिकल कार्ड जारी किए जा चुके हैं। 1500 साधु-साध्वी भगवंतों को मेडिकल सहयोग प्रदान किया गया है। मेट्रीमॉनियल एक निशुल्क ऑनलाइन सर्विस के साथ देश भर में ऑफ लाइन मेट्रीमॉनी मीटिंग्स का आयोजन भी करते हैं।
कार्यक्रम के संयोजक राजकुमार फत्तावत ने स्वागत उदबोधन में कहा कि शक्ति और भक्ति की इस मेवाड़ी धरा पर सबसे कम उम्र में सर्वाधिक ऊंचाइयां छूने वाली इस संस्था के पदाधिकारियों का स्वागत है। इससे पूर्व डॉ. अनिल भंसाली, एस. आर. मेहता, राजस्थान जोन के चेयरमैन राजेन्द्र वर्डिया, जयपुर चैप्टर के विवेक काला, भीलवाड़ा चैप्टर के महावीर चौधरी आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के संयोजन में उदयपुर सकल जैन समाज के संघीय संगठनों के पदाधिकारियों का सहयोग रहा।