उदयपुर। गुरुदेव पुष्कर मुनि की 21वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में रविवार को गुरु पुष्कर ध्यान केंद्र में हुए रक्तदान शिविर में 250 से अधिक यूनिट रक्तदान किया गया । शिविर में जैन समाज सहित सभी धर्मों के लोगों ने रक्तदान किया।
शिविर का आयोजन अखिल भारतीय श्री गुरू पुष्कर संगठन समिति और गुरू पुष्कर ध्यान केन्द्र दुधिया गणेश जी उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में मल्लातलाई स्थित गुरू पुष्कर ध्यान केन्द्र में किया गया। रक्त दान शिविर में जैन समाज के अलावा सभी धर्मो के लोगों ने उत्सुकता दिखाई और बढचढ कर रक्तदान किया। इस शिविर में 250 से अधिक युनिट रक्त दान किया गया। कई महिलाओं ने भी स्वेच्छा से रक्तदान किया।
शिविर में नगर निगम की महापौर रजनी डांगी, जिलाप्रमुख मधु मेहता, देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष लाल सिंह झाला, रक्तदाताओं का मनोबल बढा़ने पहुंचे। इस कार्यक्रम में जैन समाज के भी कई प्रतिनिधि उपस्थित रहे जिसमें अतुल जैन (जेन कांफ्रेन्स), श्यामलाल झगडावत, युवाध्यक्ष प्रवीण पोरवाल, दिनेश मेहता, पार्षद अजय पोरवाल वीणा सुखवाल, प्रवीणा पोरवाल मौजुद रहे। कार्यक्रम संयोजक हितेश पोरवाल ने बताया कि कार्यक्रम में लोगों का उत्साह आशा के अनुरूप नजर आया वहीं सभी ने ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन बार बार करने की मांग भी उठाई। इस मौके पर जिला प्रमुख मधु मेहता और महापौर रजनी डांगी ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा रक्त दान करने की अपील की ताकि जरूरत मंद व्यक्ति को तुरंत रक्त उपलब्ध कराया जा सके।