उदयपुर स्थापना दिवस के कार्यक्रम
उदयपुर। उदयपुर के 462वें स्थापना दिवस समारोह के तहत होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का आगाज मंगलवार से कवि सम्मेलन के रूप में होगा। नगर निगम सभागार में होने वाले कवि सम्मेलन में जाने-माने कवि हिस्सा लेंगे।
कवि सम्मेलन की संयोजक डॉ. किरण जैन ने बताया कि राष्ट्रभक्ति व ऐतिहासिक प्रसंगों से ओतप्रोत कवि सम्मेलन में हास्य कवि हेमन्त पाण्डे कानपुर, जगन्नाथ विश्व नागदा, शान्ति तूफान निम्बाहेडा, राजकुमार बादल शकरगढ, उपेन्द्र अणु ऋषभदेव, वीररस के कवि गौरव चौहान इटावा, श्याम अंगारा नई दिल्ली, सिद्धार्थ देवल उदयपुर, गीतकार माधव दरक कुम्भलगढ़ तथा भुवन मोहिनी इन्दौर भाग लेंगे। सूत्रधार उदयपुर के अजातशत्रु होंगे।
सांस्कृतिक समिति की अध्यक्ष हेमलता शर्मा ने बताया कि 30 अप्रेल को सायं 6.00 बजे भोपाल नोबल्स कॉलेज के महाराणा कुम्भा सभागार में ’’उदयपुर का जल प्रबन्धन’’: अतीत से वर्तमान तक परिसंवाद होगा। एक मई को फतहसागर की पाल पर शाम 7 बजे घूमर सांस्कृतिक संध्या के बाद रात 10 बजे आतिशबाजी की जाएगी। सांस्कृतिक संध्या में सहभागिता के लिये विभिन्न विधालयों से भी सम्पर्क किया जा रहा है। अगले दिन 2 मई को उदियापोल स्थित उदयपुर के संस्थापक महाराणा उदयसिंह की प्रतिमा पर सुबह 7 बजे गंगाभिषेक के साथ नगरवासियों की सुख-समृद्धि की कामना हेतु यज्ञ किया जाएगा।