हैदराबाद के महाराजगंज से पकड़ में आए
उदयपुर। उदयपुर में अपने मामा के यहां आई छोटी सादड़ी निवासी युवती के भाग जाने और उसके पिता द्वारा हाईकोर्ट में कैविएट लगाने के बाद उदयपुर पुलिस ने युवती को हैदराबाद से काफी मशक्कत के बाद पकड़ लिया। उन्हें पकड़ने के लिए पुलिसकर्मियों को चुनावकर्मी बनकर जाना पड़ा।
पुलिस सूत्रों के अनुसार छोटी सादड़ी निवासी स्ने़हा नागौरी अपने मामा गजेन्द्र आंचलिया के यहां पढ़ाई करने आई थी। यहां आने के दौरान वह नाबालिग थी। कुछ दिन रहने के बाद वह फरार हो गई। इसके साथ छोटी सादड़ी निवासी एक युवक मनीष भी फरार हो गया। युवती के पिता ने हाईकोर्ट में कैविएट लगाई जिस पर न्यायालय ने उदयपुर पुलिस को युवती को जल्द से जल्द पकड़कर पेश करने को कहा। पुलिस अधीक्षक ने युवती की फरारी पर पांच हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था।
आईजी जी. एन. पुरोहित के निर्देशन में गठित पुलिस टीम में धानमंडी थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह ने मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाकर जांच करवाई तो पता लगा कि दोनों हैदराबाद के महाराजगंज में हैं। राजेन्द्र सिंह एवं कांस्टेबल सुनील दोनों वहां पहुंचे। किसी तरह पता नहीं चलने पर दोनों ने स्था नीय पुलिस की सहायता से घर-घर जाकर वोटर आईडी की जांच की। तब पता चला कि एक मकान में दो युवक युवती राजस्थान से आए हैं। उनके पास वोटर आईडी है या नहीं, पता कर लें। बस इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और दोनों को पकड़कर ले आई। दोनों को उच्चत न्यायालय में पेश करने के लिए रवाना कर दिया गया है।