अक्षय तृतीया आज, होंगे सावे, जैन समाज में पारणे
उदयपुर। गर्मी बेतहाशा लेकिन हाथों में शादी का सामान और कंधे पर बताशे की बोरी…। कुछ ऐसे ही दृश्य। दिखते हैं इन दिनों धानमंडी में जब ग्रामीण इलाकों के लोग अक्षय तृतीया के शादी-सावों की तैयारी में लगे हैं। गर्मी अपना कहर ढा रही है और ये अपने काम में रत हैं। अक्षय तृतीया पर शुक्रवार को आसपास के इलाकों में खासे सावे होंगे। बाजार में खासी भीड़ रही।
इन दिनों अंदरुनी बाजारों में आने वाले दूल्हों की पहचान उनके गले में पड़ी माला से स्ववत: हो जाती है। अपने नाते-रिश्तेदार, परिजन, परिवार के साथ आने वाले दूल्हेी अपने काम में दोस्तोंो के साथ लगे रहते हैं तो उनके परिजन कपड़े, राशन के सामान की खरीदारी में लगे रहते हैं।
अमूमन कई स्कूलों का समय गर्मी के कारण बदल दिया गया है। दोपहर 2 बजे छूटकर आने वाले बच्चे 12.30 तक घर आने लगे हैं। संभवत: कई स्कूहल 10 मई के बाद बंद हो जाएंगे। जगह जगह पानी की प्याऊ लगाई गई है तो कई जगह एक-दो मटके भी रखे गए हैं जो दोपहर ढलते ढलते खाली हो जाते हैं। स्वयंसेवी संस्थान की निदेशक वंदना अग्रवाल ने बताया कि शहर में कुछ जगह प्याऊ लगाई गई है। अक्षय तृतीया का जैन समाज में भी बड़ा महत्व है। इस अवसर पर भुवाणा स्थित महाप्रज्ञ विहार में तेरापंथी सभा की ओर से साध्वीम कनकश्रीजी के सान्निध्य में पारणे होंगे।