1 मई पर ’इंटक’ का संभागीय श्रम सम्मेलन
उदयपुर। विश्व मजदूर दिवस के उपलक्ष्या में श्रम विधि सहायता केन्द्र, सवीना पर इंटक की ओर से उदयपुर संभाग के इंटक के सदस्यों का संभागीय श्रम सम्मेलन, सम्मान समारोह व पौधरोपण कार्यक्रम हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के. के. शर्मा तथा विशिष्टट अतिथि कांग्रेस नेता रियाज हुसैन, युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जयप्रकाश निमावत व पार्षद मोहम्मद अयूब थे। अध्यक्षता डूंगरपुर के जिला प्रमुख भगवतीलाल रोत ने की। शर्मा ने विश्व मजदूर दिवस के बारे में मजदूरों को अवगत कराया व मजदूर एकता को ओर प्रभावी ढंग से मजबूत करने पर बल दिया जिससे भविष्य में हर मुसीबत का सामना करने के लिये मजदुर तैयार रहे। शर्मा ने कहा कि आज के दौर में मजदूर को संगठित होकर अपने अधिकारों के लिये एवं अपने हक की लडाई के लिये हमेशा तत्पर रहना चाहिये क्योंकि संगठन में ही शक्ति है।
सम्मेलन में संभाग के ’’इंटक’’ के दिवंगत नेताओं के नाम पर 21 श्रमिकों को सम्मान पत्र भेट कर व उपरना ओढा कर सम्मानित किया गया, साथ ही साथ स्व. डालचन्द सांखला, संतोष रोजर्स, के. के. चौधरी, पी. सी. चाको की विधवाओं को शॉल ओढा़कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मंच ने शर्मा को ’श्रम गौरव राजस्थान’ से नवाजा एवं ’इंटक’ की ओर से राजेश पूर्बिया को ’मानस श्रम हितेषी’ पुरस्कार से नवाजा गया। सवीना स्थित कृष्णा विला गार्डन में पौधरोपण कार्यक्रम भी हुआ। धन्यवाद की रस्म. रामचन्द्र सेन ने अदा की।