उदयपुर। भूपालपुरा स्थित चपलोत नाक कान गला हॉस्पिटल के वरिष्ट नाक कान गला विशेषज्ञ डॉ. चंदर चपलोत ने थाईलेण्ड स्थित चिआंग माई में आयोजित तीन दिवसीय एशिया पेसिफिक वार्षिक कॉन्फ्रेन्स में बधिरता निवारण एवं उच्च तकनीक विषय पर दिये गये सर्वश्रेष्ठ पत्रवाचन के लिए आयोजकों की ओर सम्मानित किया गया।
डॉ. चंदर चपलोत ने कॉन्फ्रेन्स में अब तक न दिखने वाले 48 प्रकार के माइकॉन श्रेणी के श्रवण यंत्रों के बधिरता निवारण में उपयोगिता का प्रशिक्षण भी लिया। डॉ. चपलोत ने बताया कि सीमंस कम्पनी द्वारा श्रवण यंत्रों के सन्दर्भ में नवीन विकसित माइकॉन श्रेणी की इन्टुईस,सिरीओन, ओरिओन, माइकॉन,मिनी, आईआईसी व निट्रो जैसी विश्वप्रसिद्ध श्रवण यंत्रों की उपलब्धता राजस्थान के इस बेस्ट साउंड सेन्ट र चपलेात नाक, कान एंव गला हॉस्पीटल पर उपलब्ध है।