उदयपुर। शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में तीन लोगों ने भविष्य के चारों निदेशकों के खिलाफ एक ओर 25 लाख रूपए धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार विजय पुत्र लोकेश चंद साहू निवासी मल्लातलाई, ईरशाद अली पुत्र मुश्ताक अली, फजल अब्बास पुत्र हकीम अली निवासी मल्लातलाई ने भविष्य के अध्यक्ष दामोदर नागदा, उपाध्यक्ष संजय शुक्ला, कोषाध्यक्ष अरविंद मेहता, सचिव राजेश शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि आरोपियों ने विजय और ईरशाद को अपने यहां पर नौकरी रखा था। नौकरी के दौरान दोनों की ओर से कुछ रकम भविष्य की योजनाओं में निवेश की थी, जिसमें कुछ समय तक तो अच्छा रिटर्न आया। इसके बाद उन्होंने अपने मित्रों, परिचितों और रिश्तेदारों को भी निवेश करने के लिए कहा था, जिस पर कई लोगों ने निवेश किए थे। इस तरह से इन लोगों ने कुल 25 लाख रूपए निवेश किए थे। बाद में आरोपियों ने पैसा देना बंद कर दिया और फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Delhi main bhi yeh log kafi fraud kar rahe hai aur DELHI police koi case darj nahi kar rahi hai.
Kya koi humari madad kar sakta hai.