ढीकली विद्यालय में रोटरी निर्मित सुविधाघर का लोकार्पण
उदयपुर। रोटरी क्लब का पोलियो उन्मू।लन के बाद साऊथ एशिया को साक्षर करने का प्रोजेक्ट तब तक सफल नहीं हो सकता जब तक रोटरी को देश का साथ नहीं मिले और उसमें भी देश का भविष्य कहे जाने वाले बच्चे जब इस प्रोजेक्ट में साथ हो जाएंगे तो निश्चित तौर पर 2017 तक रोटरी क्लब दस प्रोजेक्ट को पूर्ण कर लेगा।
उक्त बात रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3052 के डिस्ट्र्रिक गर्वनर अनिल अग्रवाल ने रोटरी क्लब एलिट की अधिकारिक यात्रा के अवसर पर शनिवार को रोटरी क्लब एलिट द्वारा ढीकली स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए निर्मित कराये गये सुविधाघर के लोकार्पण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे कही। उन्होनें बच्चों का आव्हान करते हुए उनसे वचन लिया कि वे अपने घर के बुजुर्गो को साक्षर करंेगे। उन्होनें कहा कि सुविधाघर का निर्माण करवाने के लिए रोटरी ने सिर्फ एक कडी का कार्य किया हैं वस्तु स्थिति यह हैं रोटरी क्लब आप लोगों के ही योगदान से विश्व का एक ऐसा क्लब बन पाया हैं कि आज आपको सहयोग कर पा रहा हैं। इस दौरान अनिल अग्रवाल ने घोषणा की कि जल्द ही स्कूल को एक कम्प्यूटर एवं प्रिंटर रोटरी डिस्ट्रिक्ट द्वारा उपलब्ध करवाया जाएगा।
रोटरी क्लब एलिट के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने कहा कि रोटरी क्लब द्वारा हमेशा इस स्कूल को विभिन्न सुविधाओं के माध्यम से सहयोग दिया गया हैं और आगे भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि रोटरी द्वारा स्कूल के बालक-बालिकाओं की समस्या का समाधान करने के लिए सुविधाघर का निर्माण तो करवा दिया, परन्तु इस सुविधाघर के रख-रखाव का ध्यान रखना एवं साफ सुथरा रखना प्रत्येक बच्चे, स्कूल स्टाफ की नैतिक जिम्मेदारी है।
विशिष्ट अतिथि दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल नीरू टंडन ने कहा कि बच्चे अपने परिवार के बुजुर्गों को पढा़कर देश के विकास एवं रोटरी के अभियान मे अपना योगदान दे एवं सुविधाघर के उपयोग के साथ ही सेनिटेशन की भी जानकारी अपने अध्यापको से ले और अपने जीवन को साफ एवं स्वच्छ बनाये। उन्होने ढीकली स्कूल के बच्चों से आग्रह किया कि वह जब भी चाहे डीपीएस स्कूल आएं, देखें व समझें कि शिक्षा का क्षेत्र कितना विकसित हो रहा है।
प्रधानाचार्य कमलेन्द्र सिंह राणावत ने स्वागत उदबोधन में कहा कि रोटरी क्लब ने स्कूल के बच्चों के लिए सुविधाघर की उपलब्धता करवा कर बच्चो के लिए एक बहुत बडा़ कार्य किया हैं। प्रारम्भ मे स्कूली छात्राओं द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष अतिथियो द्वारा दीप प्रज्जवलन व स्कूली बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना से समारोह का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम के दौरान स्कूल की बालिकाओं कौशल्या एवं समूह ने एक समूह नृत्य की प्रस्तुति देकर अतिथियो एवं बच्चों की खूब तालियां बटोरी। संचालन अध्यापिका अनिता रावल द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन क्लब सचिव रमेश मोदी ने दिया।
डीपीएस में इन्टरेक्ट क्लब का गठन : अधिकारिक यात्रा के दौरान डीजी अनिल अग्रवाल ने रोटरी क्लब एलिट द्वारा डीपीस स्कूल मे आयोजित इन्टरेक्ट क्लब ऑफ डीपीएस, उदयपुर के गठन पर आयोजित समारोह मे कहा कि इन्टरेक्ट सबसे पहली सीढी़ हैं। रोटरी क्लब में सेवा कार्यो की उन्होंने इन्टरेक्ट क्लब में नवनिर्वाचित अध्यक्ष मान्या कुमार, उपाध्यक्ष पलक धाकड, सचिव अपेक्षा झा, कोषाध्यक्ष यशना चावला, निदेशक गौरव व्यास एवं संस्कार सोनी को इन्टरेक्ट क्लब मे जुडने पर बधाई देते हुए कहा कि सबसे पहले अपने सहपाठी, मित्रो, घर-परिवार व अपने मोहल्ले से सेवा कार्यो की शुरूआत करे। उन्होने कहा कि सिर्फ आर्थिक सहायता करना ही सेवा नही हे वरन अपने सहपाठी को पढाई मे मदद करना ऐसे कई कार्य भी सेवा कार्यो की श्रेणी मे आते हैं। समारोह मे उप-प्रान्तपाल निधि सक्सेना, चेयरपर्सन नीरू टंडन, रोटरी एलिट अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने भी बच्चों को सेवा कार्यों के प्रति जागरूक करने के लिए एवं स्वावलंबी बनने के लिए उदबोधन दिए।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन व स्कूली बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना से हुआ एवं अन्त में धन्यवाद ज्ञापन क्लब सचिव रोटे. रमेश मोदी ने धन्यवाद दिया।