सुबह 8 बजे एमजी कॉलेज में होगी मतगणना
10 मई को पहुंच जाएगी इवीएम
उदयपुर। लोकसभा आम चुनाव के तहत उदयपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना का कार्य राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में 16 मई को सुबह 8 बजे से शुरू होगा। राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान के स्ट्रांग रूम में एकत्र ईवीएम को चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की उपस्थिति में 10 मई को मतगणना स्थल पर स्थानान्तरित किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष पेडणेकर ने बताया कि उदयपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की आठों विधानसभा क्षेत्र की मतगणना मीरा कन्या महाविद्यालय के भूतल पर झाडो़ल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना गणना कक्ष संख्या 5 में होगी। इसी तरह भूतल पर खेरवाडा़ विधानसभा की मतगणना कमरा संख्या 16 में, उदयपुर ग्रामीण की भूतल पर कमरा संख्या 22 एवं आसपुर विधानसभा के मतों की गणना भूतल पर कमरा संख्या 7 में होगी।
प्रथम तल पर गोगुन्दा विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना कमरा संख्या 135 में होगी जबकि उदयपुर विधानसभा की मतगणना प्रथम तल पर कमरा संख्या 133, सलूम्बर की कमरा संख्या 108 तथा धरियावद क्षेत्र की मतगणना कमरा संख्या 115 ए में होगी। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर सुरक्षा प्रवेश पत्रधारी व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे।
पर्यवेक्षक एवं मीडिया कक्ष भी स्थापित होंगे : जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना स्थल पर पर्यवेक्षक कक्ष, विभिन्न व्यवस्थाओं, लेखा भुगतान तथा मीडिया के लिए भी अलग से कक्ष स्थापित किया जाएगा। पर्यवेक्षक कक्ष प्रथम तल पर कमरा संख्या 101 में निर्धारित किया गया जबकि जिला निर्वाचन अधिकारी का कक्ष कमरा संख्या 107 रहेगा। भूतल पर कमरा संख्या 4 में नियंत्रण कक्ष एवं मीडियाकर्मियों के लिए मीडिया कक्ष भूतल पर कमरा संख्या 29 व 30 में होगा।