उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के युवा महोत्सव ’उमंग 2014‘ के अंतर्गत बुधवार को डेयरी विज्ञान महाविद्यालय मे साहित्यिक प्रतियोगिताएं हुई।
आयोजन समिति के अध्यक्ष व विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिकारी डॉ. वाई. सी. भट्ट ने बताया कि अन्तर महाविद्यालय स्तर के युवा महोत्सव उमंग-2014 के दौरान 7 मई को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमे डेयरी विज्ञान महाविद्यालय मे साहित्यिक प्रतियोगिताएॅं यथा वाद-विवाद, आशुभाषण व आषुवार्ता इत्यादि आयोजित की गई। पारितोषिक व परिणाम समीति के अध्यक्ष डॉं. ए.यू. सिद्दीकी ने बताया कि बुधवार को 29 विद्यार्थियों ने इन प्रतियोगिताओं मे भाग लिया। 10 विद्यार्थियों ने वाद-विवाद, 10 विद्यार्थियों ने आशुभाषण व 9 विद्यार्थियों ने आषुवार्ता की प्रतियोगिताओं मे भाग लिया।
वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय ‘शिक्षा का व्यवसायीकरण समाज व देश के हित में‘ रखा गया तथा आशुभाषण मे राजनीति, कृषि, समसामयिक विषयों के साथ खेलकूद व मैं अदृश्यर होता तो क्या होता जैसे रोचक विषयों पर आधारित रहे। छात्र- छात्राओं ने अपने जोशीले विचारों से निर्णायक गणों के साथ ही उपस्थित युवाओं को भी प्रभावित किया।
छात्रसंघ अध्यक्ष किशन नागा ने बताया कि बुधवार को आयोजित प्रतियोगिता के दौरान सीडीएफएसटी के छात्र कल्याण अधिकारी डॉ. मीना के साथ ही महासचिव अरविंद कुमावत, मान आमेटा, अमलेष व सुनील आदि छात्रों ने भी प्रतियोगिताओं के आयोजन में अपना योगदान दिया। डॉ. वाई. सी. भट्ट ने बताया कि गुरूवार 8 मई को प्रतियोगिता के अन्तिम दिन सुबह 9 बजे से सुखाड़िया विश्वविद्यालय सभागार में रंगमंचीय प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत एकांकी, एकाभिनय, संगीत एवं नृत्य प्रतियोगिता के अन्तर्गत एकल एवं समूह गान, एकल एवं समूह नृत्य फैशन शो इत्यादि प्रतियोगिताएं होंगी। शाम 5 बजे युवा महोत्सव उमंग- 2014 के कार्यक्रमों का समापन एवं पुरस्कार वितरण भी होगा। मुख्य अतिथि मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आई. वी. त्रिवेदी व अध्यक्ष एमपीयूएटी के कुलपति प्रो. ओ. पी. गिल होंगे।
मात्स्यकी चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थियों को विदाई : महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्यौगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर के संघटक मात्स्यकी महाविद्यालय के बी.एफ.एस.सी. चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थियों को महाविद्यालय परिवार द्वारा रंगारंग कार्यक्रम के साथ विदाई दी गई। मुख्य अतिथि प्रसिद्व सरोवर विज्ञानी डॉ. वी. एस. दुर्वे ने विद्यार्थियों का मनोबल बढा़ते हुए आशीर्वचन दिए। पूर्व अधिष्ठाता डॉ. एल. एल. शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार के मत्स्य विभाग में मात्स्यकी के विद्यार्थियों के चयन की पूर्ण संभावनाएं हैं। कार्यक्रम में तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों में रंगारंग एवं मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, नृत्य इत्यादि प्रस्तुत किये कार्यक्रम मे विभिन्न योग्यताओं के आधार पर चतुर्थ वर्ष के तरंग शाह को मिस्टर फेयरवेल एवं आलराउंडर विद्यार्थी कु. नीरज चौधरी को मिस-फेयरवेल पुरस्कार से नवाजा गया। संचालन खुशबू प्रताप एवं लखनलाल ने किया।