उदयपुर। वर्ल्ड् कबड्डी लीग की शुरुआत के साथ कबड्डी खेल को एक नया आयाम मिलने जा रहा है। इस खेल बॉडी का नेतृत्व पंजाब के उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल और खेल प्रशासक व पूर्व ओलंपियन परगट सिंह कर रहे हैं। लीग का उद्घाटन मध्य जून 2014 के दौरान नई दिल्ली स्थित त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में होगा। बादल ने वर्ल्डे कबड्डी लीग की आधिकारिक वेबसाइट (www.worldkabaddileague.net)आज नई दिल्ली में लांच की।
लीग के बारे में जानकारी देते हुए वर्ल्डe कबड्डी लीग के प्रेसीडेंट सुखबीर सिंह बादल ने बताया कि लीग को फॉर्मूला 1 के टूअरिंग स्पोर्ट्स फॉर्मेट पर रखा गया है और इसे अगस्त से दिसंबर 2014 के बीच चार महाद्वीपों पर खेला जाएगा। अपने मौजूदा स्वरूप में लीग को चार महाद्वीपों पर खेला जायेगा और दुनिया के करीब 200 कबड्डी क्लबों तक इसकी पहुंच होगी। मेरा मानना है कि कबड्डी के लिए यह महज एक शुरुआत है।’
लीग की दिन-प्रतिदिन की कार्यवाही में करीब से जुड़े रहे वर्ल्डं कबड्डी लीग के कमिश्नर परगट सिंह ने इस शानदार अवसर पर कहा, ‘पंजाब में कबड्डी वर्ल्ड् कप के चार संस्करणों को सफलतापूर्वक अंजाम देने के बाद, हमने एक प्रोफेशनल कबड्डी लीग की जरूरत महसूस की जो दक्षिण एशियाई खिलाडिय़ों को उनकी पारंपरिक धरोहर के साथ बाकी दुनिया से जोड़े। कुछ और भी एक्शन ओरियंटेड एलीमेंट जोडक़र हम इस भारतीय खेल को दर्शकों के लिए और भी मजेदार बनाने जा रहे हैं।’
लीग के फॉर्मेट के बारे में बताते हुए, वर्ल्डय कबड्डी लीग के सीईओ रमन रहेजा ने कहा कि फॉर्मूला वन की लाइन पर चलते हुए हमने वर्ल्डइ कबड्डी लीग को एक टूअरिंग स्पोर्ट्स प्रॉपर्टी के रूप में तैयार किया है और यह दुनिया के 14 शहरों में खेला जाएगा। हर शहर कम से कम एक वीकेंड के लिए इसे होस्ट करेगा, जहां दस अंतरराष्ट्रीय टीमों के मुकाबले होंगे। हम इस संभावना को लेकर बहुत उत्साहित हैं कि कई बॉलीवुड हस्तियां, पॉप आर्टिस्ट, अंतरराष्ट्रीय निवेशक, कॉर्पोरेट कंपनियां और जाने-माने एनआरआई इसके फ्रंचाइजी ओनर बन सकते हैं। लीग का प्रत्येक सीजन पांच माह का होगा, जिसके मैच वीकेंड के दिनों में खेले जायेंगे और हर स्थान पर मनोरंजन कार्यक्रमों का विशेष इंतजाम रहेगा।’