भक्तों पर होगी इत्र-गुलाब-भजनों की रस वर्षा
उदयपुर। हनुमान चौक, धानमण्डी में शनिवार रात 7.30 बजे से खाटू श्याम नरेश का भव्य दरबार लगेगा। पूरी रात भक्तों पर ईत्र-गुलाब पंखुडियों एवं भजनों की रस वर्षा होगी। जय श्री श्याम मित्र मण्डल द्वारा उदयपुर में भव्य पांचवा वार्षिक संकीर्तन महोत्सव होगा जो प्रभु इच्छा तक पूरी रात चलेगा।
मण्डल संयोजक राजेश दया तथा अनिल मंगरूण्डिया ने बताया कि संध्या का मुख्य आकर्षण शब्दों एवं सुरों की गायिका टि्वंकल शर्मा (कोटा) सूरत के सुरेश जोशी तथा मुस्लिम धमार्वलम्बी श्याम भक्त राष्ट्रीय गीतकार, संगीतकार-गायक निजाम भाई, बिन्दू भाई व उनकी आर्केस्ट्राय पार्टी होगी। मंगरूण्डिया ने बताया कि श्याम भजन संध्या रीत अनुसार प्रथम पूज्य गौरी नन्दन गणपति, देवाधिदेव महादेव, खाटू श्याम नरेश, सालासर हनुमान की प्रार्थना स्तुति-महाआरती से संध्या का आगाज होता है फिर सभी गायक प्रस्तुतियां देते हैं।
दिल्ली से आई श्रृंगार सामग्री : राजू कसेरा इस बार श्याम दरबार में बाबा के शीश को भव्य रूप देने के लिए दिल्ली से लाए गए पुष्प में विराजित करेंगे। वही सें आये रजत स्वर्णाभूषणों, हीरे मोती माण्क्यि आदि नवरत्नों एवं दिल्ली से लाये गये देसी-विदेशी ताजा फूलों से श्रृंगारित कर विराजमान किया जायेगा। यह भजन संध्या हर आम एवं खास के लिए पूर्णतया निशुल्क है। आगुन्तक श्रद्धालुओं के लिए यहां निशुल्क चाय, छाछ, पोहा, नुक्ती तथा पूडी़ सब्जी की महाप्रसादी की व्यवस्था की गई है।