उदयपुर। शहर के प्रमुख उद्यान गुलाबबाग में मंगलवार दोपहर कचरे में आग लग गई। सूचना मिलने पर एक के बाद एक पांच गाडि़यां पहुंची और आग पर काबू पाने का काम शुरू कर दिया। देर शाम तक आग पर काबू पाया जा सका था।
दमकल सूत्रों के अनुसार गुलाबबाग में केसरवाड़ी में पडे़ एक कचरे के ढेर में किसी ने जलती तीली फेंक दी। आग रौद्र रूप धारण करती इससे पहले दमकल को किसी ने सूचना दे दी। ऐहलतियातन वहीं खड़ी दो दमकलों ने आग पर काबू पाना शुरू कर दिया। उनके काबू में नहीं आने पर और दमकलों को बुलाया गया। कचरा धीरे-धीरे सुलग रहा था और चारों ओर धुआं धुआं हो गया।