उदयपुर। बैंकाक, थाईलैण्ड में इण्डस्ट्री ऑल ग्लोबल यूनियन की एशिया-पेसिफिक रिजनल की 15-16 मई को होने वाली कॉन्फ्रेन्स में राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन के उपमहामंत्री के. एस. शक्तावत भाग लेंगे। वे 14 मई को उदयपुर से रवाना होंगे।
सम्मेलन में एशिया एवं पेसिफिक देशों के माइन्स, धातु, केमीकल, इंजीनियर्स, टेक्सटाइल उद्योगों के करीब 300 प्रतिनिधि भाग लेंगे। कान्फ्रेन्स में श्रमिक समस्याओं की चर्चा होगी जिसमें असंगठित श्रमिकों पर विशेष चर्चा होगी। उल्लेखनीय है कि शक्तावत 35 वर्षों से श्रम आन्दोलन में सक्रिय रूप से कार्यरत है। श्रमिक शिक्षण संस्थान दरीबा में निदेशक पर 30 वर्षों से कार्यरत शक्तावत विभिन्न स्तर के श्रमिक शिक्षण कार्यक्रम आयोजित करते आ रहे है।