भाजपा मोदी को प्रधानमंत्री देखने को आतुर
उदयपुर। भारतीय जनता पार्टी उदयपुर ने शुकवार को होने वाली चुनाव मतगणना की अपने संगठन स्तर पर तैयारी पूर्ण कर ली है पार्टी के सभी अभिकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को मतगणना स्थल पर पहुचने के निर्देश दे दिये गये है। कहीं एलईडी पर परिणाम देखने की तो कहीं विजय के बाद मिठाई वितरित करने की तैयारियां कर ली गई हैं। शाम को आतिशबाजी भी करने का निर्णय किया गया है।
भाजपा मीडिया प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल ने बताया कि पार्टी कार्यालय पर लोकसभा प्रभारी प्रमोद सामर के आतिथ्य में बैठक हुई। सभी विधानसभाओं से अपेक्षित अभिकर्ता उदयपुर पहुच गये है जिनको आवश्यंक दिशा निर्देश दिए गए। अभिकर्ता सुबह 6.30 बजे मीरा कन्या महाविद्यालय पहुंचेगे जो मतगणना समाप्ति तक वही पर रहेंगे। प्रमोद सामर ने बताया कि पार्टी के विधायक, जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सवेरे नौ बजे से पटेल सर्कल स्थित पार्टी कार्यालय पर बड़ी एलईडी स्क्रीन पर चुनाव परिणाम के रूझान देख सकेंगे। डॉ. श्यामप्रसाद मुखर्जी मण्डल के कार्यकर्ता सायं 6 बजे सूरजपोल स्थित मुखर्जी सर्कल पर एकत्रित होंगे जहां आतिशबाजी मीठाई वितरण किया जाएगा। इसी तरह राणा प्रताप मण्डल के कार्यकर्ता 6 बजे ठोकर चौराहे पर, पं. दीनदयाल उपाध्याय मण्डल के कार्यकर्ता से. 4 चौराहा, नेशनल मिष्ठान के बाहर एकत्रित होंगे। सरदार पटेल मण्डल के कार्यकर्ता सायं 6 बजे आलोक विद्यालय मार्ग पर चुनाव कार्यालय पर जश्न की तैयारी करेंगे यहां विशाल एलईडी स्क्रीन पर चुनावी प्रसारण की तैयारी की गई है। इसी तरह अम्बेडकर मण्डल के कार्यकर्ता मल्लातलाई चौराहे पर, सुन्दरसिंह भण्डारी मण्डल के कार्यकर्ता सायं 6 बजे शास्त्री सर्कल पर आतिशबाजी एवं मिठाई वितरण का कार्यकम करेंगे। सुन्दरसिंह भण्डारी मण्डल के नानालाल बया ने बताया कि प्रातः 9 बजे से चुनाव परिणाम आने तक 100 फीट रोड़ स्थित होटल रॉयल इन के कॉफ्रेन्स हॉल में एलइडी स्क्रीन पर मतगणना के रूझानों को देखने की व्यवस्था की गई हैं।