सिर्फ बदलाव नहीं बल्कि बहुत कुछ चाहते हैं लोग
उदयपुर। सारे एग्जिट पोल सही साबित हुए। भविष्यतवाणियां सही साबित हुई और युवाओं का मोदी पर विश्वास आज ईवीएम खुलने के बाद दिखा जब 1984 के बाद पहली बार किसी पार्टी को बहुमत दिखा। न सिर्फ पूरे देश में भाजपा अपने दम पर बहुमत पा गई बल्कि राज्य की 25 सीटों पर भी अपना कब्जा जमाया।
इस जीत को देश के युवाओं का जोश कहें या उनका मोदी पर विश्वा स लेकिन मोदी के रूप में हर किसी को एक करिश्माई व्यक्तित्व दिख रहा है। चाहे वह अपनी घरेलू छोटी सी समस्या हो या देश की अंतरराष्ट्रीय समस्यान… उसे हर किसी समस्या का समाधान मोदी के रूप में दिख रहा है। यही कारण है कि मोदी के नाम की बयार न सिर्फ लोकसभा चुनाव में चली बल्कि छह माह पूर्व हुए राज्य विधानसभा चुनावों में भी यही लहर रही।
हालांकि इसमें सोशल मीडिया का भी जमकर उपयोग हुआ। कांग्रेस न सिर्फ इसमें पिछड़ गई बल्कि गत दस वर्षों में उसके मंत्रियों, नेताओं द्वारा किए गए भ्रष्टा चार भी कांग्रेस की हार में अहम कारण रहा। मोदी को इसका भी ध्यान रखना होगा कि आम आदमी सिर्फ बदलाव ही नहीं चाहता है बल्कि उसकी समस्या ओं के समाधान के रूप में भी वह मोदी की ओर ही देख रहा है। मोदी के सामने न सिर्फ देश की आर्थिक विपत्तियों से जूझ रहे आम व्यंक्ति, कॉर्पोरेट घरानों सहित शेयर मार्केट को सहारा देने की चुनौती है बल्कि पड़ोसी देशों सहित अमेरिका से संबंध बरकरार रखने का भी लक्ष्य है।
अब उनके सामने यह गठबंधन की राजनीति का संकट भी नहीं है कि वे किसी भी तरह समस्याे से मुंह मोड़ सकें और सभी को उम्मीकद है कि मोदी कुछ कर गुजरेंगे। बधाई न सिर्फ मोदी को बल्कि हर उस भाजपा कार्यकर्ता को जिसने भाजपा प्रत्याशी की जीत तय करने में अपनी अहम भूमिका निभाई। उसी कारण उसका ताज मोदी के सिर पर है।